US B2 Stealth Bomber inside facility flying hotel with bed toilet microwave oven

US B2 Stealth Bomber: अमेरिका ने बी-2 स्टील्थ बॉम्बर से ईरान से परमाणु ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया. बी-2 बॉम्बर के भीतर ऐसे कई सुविधाएं मौजूद हैं, जिसके बारे में जानकर आप कहेंगे कि यह किसी बड़े होटल से कम नहीं है. इसमें ऐसी सुविधाएं दी गईं हैं कि पायलट लंबे समय तक बिना खास परेशानी के इसे हवा में उड़ा सकता है. इसमें एक पायलट को आराम करने के लिए पर्याप्त जगह उपलब्ध होती है. एक पायलट आराम करता है तब दूसरा विमान उड़ाता है.

बी-2 स्टील्थ बॉम्बर का डिजाइन

अमेरिका का बी-2 पांचवीं पीढ़ी का स्टील्थ बॉम्बर है, जिसने पहली बार 1989 में उड़ान भरी थी. बी-2 बॉम्बर को इस तरह से डिजाइन किया गया है, जिससे पारंपरिक रेडार पर इसे पकड़ पाना मुश्किल हो जाता है. इसकी फ्लाइंग विंग डिजाइन, रेडार-अब्जार्वेंट मैटेरियल और कम इन्फ्रारेड सिग्नेचर के कारण इसका रडार क्रॉस सेक्शन लगभग 0.001 वर्ग मीटर है, जो एक छोटे पक्षी के बराबर है. 

शौचालय, रेफ्रिजरेटर, माइक्रोवेव भी मौजूद

इस विमान में शौचालय, रेफ्रिजरेटर और स्नैक्स के लिए माइक्रोवेव भी है. इस पर खाने की चीजों में कैंडी बार, अनाज, सैंडविच, दूध और पेय पदार्थ उपलब्ध होता है. लंबी दूरी के मिशन के दौरान चालक दल आराम के लिए पर्याप्त जगह है.

बी-2 में आमतौर पर दो पायलट होते हैं, जो विमान उड़ाते हैं. ऑपरेशन मिडनाइट हैमर के दौरान दोनों पायलटों को खाना दिया गया और 37 घंटे तक चलने वाले मिशन के लिए सभी सुविधाएं दी गईं. कभी-कभी विमान पर एक तीसरा पायलट स्टैंडबाय पर होता है. इसे नॉर्थरोप ग्रूमन नामक कंपनी ने बनाया है.

ईरान में तबाही मचाकर US लौटा बी-2 बॉम्बर

अमेरिका का बी-2 बॉम्बर ईरान में तबाही मचाकर लौट चुका है. डोनाल्ड ट्रंप ने देश को संबोधित करते हुए कहा, “बीते 40 साल से ईरान, अमेरिका के खिलाफ काम कर रहा है. कई अमेरिकी इस नफरत का शिकार हुए हैं इसलिए उन्होंने तय किया है कि अब यह और नहीं चलेगा. उन्होंने कहा, “अब या तो शांति होगी या त्रासदी. अभी कई टारगेट बचे हैं. अगर शांति जल्दी नहीं होती है तो हम और अधिक सटीक निशानों के साथ अन्य लक्ष्यों पर हमला करेंगे.”

Read More at www.abplive.com