ईरान के निर्वासित क्राउन प्रिंस रेजा शाह पहलवी का बड़ा दावा, बोले- खामेनेई और उनके करीबी देश छोड़कर भागने की फिराक में

नई दिल्ली। अमेरिका और इजरायल के निशाने पर ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह खामेनेई (Iran’s Supreme Leader Ayatollah Khamenei) हैं। 13 जून की सुबह जब से इजरायल ने ईरान के खिलाफ सैन्य शुरू की है। तब से अयातुल्लाह खामेनेई (Ayatollah Khamenei) किसी सुरक्षित ठिकानें पर छिपे हुए हैं। कुछ दिनों पहले दावा किया था कि खामेनेई और उनके परिवार को किसी बंकर में छिपा कर रखा गया है। वहीं, इजरायली रक्षा मंत्री याओव गैलेंट (Israeli Defense Minister Yaov Galant) ने कहा था कि खामेनेई के खात्मे के बाद ही ऑपरेशन राइजिंग लायन (Operation Rising Lion) को सफल माना जाएगा।

पढ़ें :- ट्रंप ने इजरायल को ईरान के खिलाफ जंग में अकेला छोड़ा! यूक्रेन जैसा न हो जाए हाल

ईरान भागने की कोशिश में खामेनेई : शाह पहलवी

इसी बीच सोमवार को ईरान के निर्वासित क्राउन प्रिंस रेजा शाह पहलवी (Exiled Crown Prince Reza Shah Pahlavi) भी लगातार खामेनेई के खिलाफ हल्ला बोल दिया है। रेजा शाह पहलवी ने आरोप लगाया है कि खामेनेई और उनके करीबी ईरान से भागने की कोशिश कर रहे हैं। मेरे लिए खामेनेई के लिए एक सीधा संदेश है: पद छोड़ दें, अगर आप ऐसा करते हैं, तो आपको निष्पक्ष सुनवाई और कानून की उचित प्रक्रिया मिलेगी।

प्रिंस रेजा शाह पहलवी ने कहा कि ईरान की सत्ता का उन्हें लोभ नहीं है। शाह पहलवी ने कहा कि मैं राजनीतिक सत्ता नहीं चाहता, बल्कि हमारे महान राष्ट्र को स्थिरता, स्वतंत्रता और न्याय की ओर इस महत्वपूर्ण समय में आगे बढ़ने में मदद करना चाहता हूं।

पहलवी ने अमेरिका और इजरायल से अपील की है कि ईरान के वर्तमान शासन को जीवनदान न दें। ईरान में एक शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक सरकार का समर्थन करें। उन्होंने कहा कि केवल एक लोकतांत्रिक संक्रमण ही ईरान को परमाणु हथियार हासिल करने से रोक सकता है और क्षेत्रीय स्थिरता सुनिश्चित कर सकता है।

Read More at hindi.pardaphash.com