mumbai cricket association grants noc to prithvi shaw leave mumbai team amid india vs england test series

Prithvi Shaw NOC Team Change MCA: पृथ्वी शॉ ने हाल ही में मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) से एनओसी की मांग करके कहा था कि उन्हें किसी दूसरी टीम से खेलने दिया जाए. अब एक मीडिया रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि उनकी किसी अन्य टीम के लिए खेलने की मांग को मंजूरी दे दी गई है. हालांकि यह अभी स्पष्ट नहीं है कि शॉ भविष्य में किस टीम के लिए खेलेंगे.

इंडियन एक्स्प्रेस के मुताबिक मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने एक स्टेटमेंट जारी करके बताया है कि, “MCA यह जानकारी देना चाहता है कि पृथ्वी शॉ ने अगले डोमेस्टिक सीजन में किसी अन्य टीम का प्रतिनिधित्व करने के लिए नो-ऑबजेक्शन सर्टिफिकेट की मांग की थी. काफी विचार के बाद MCA उनकी NOC की मांग को मंजूरी दे रहा है.”

वहीं मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अभय हडप ने कहा, “पृथ्वी शॉ एक बेहतरीन क्रिकेटर रहे हैं और मुंबई क्रिकेट में उनका योगदान अतुलनीय रहा है. हम उनके फैसले का सम्मान करते हैं और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं.”

खराब फिटनेस के लिए हुए थे ड्रॉप

पृथ्वी शॉ को खराब फिटनेस के कारण पिछले साल मुंबई की टीम से ड्रॉप कर दिया गया था. उन्हें 2 सप्ताह के फिटनेस प्रोग्राम पर भेजा गया था. उस समय बताया गया कि पृथ्वी शॉ की बॉडी में 35 प्रतिशत फैट है. बताया जा रहा है कि पृथ्वी शॉ को हाल ही में तीन अलग-अलग टीमों से ऑफर आया है, लेकिन किसी टीम का नाम सामने नहीं आया है. पिछले साल अक्टूबर में MCA ने कहा था कि पृथ्वी शॉ को टीम में वापसी करनी है तो उन्हें वजन कम करना होगा, लेकिन अब तक उन्होंने अपनी फिटनेस में सुधार नहीं किया है.

यह भी पढ़ें:

रोहित शर्मा ने अचानक वनडे क्रिकेट से लिया संन्यास, इंस्टा पर शेयर की स्टोरी; सोशल मीडिया पोस्ट वायरल

टीम इंडिया को लीड्स में बनाने होंगे इतने रन, कितने टारगेट पर जीत हो जाएगी पक्की! यहां जानें

Read More at www.abplive.com