इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने शुरुआती 4 मैचों में अच्छा किया. लगातार जीत हासिल की. लेकिन, उसके बाद जीत के लाले पड़ गए. अक्षर पटेल की कप्तानी में डीसी की टीम क्वालिफाई नहीं कर सकी.
वहीं भारत और इंग्लैड टेस्ट सीरीज के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है कि वनडे सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. जिसमें चयनकर्ताओं ने सिर्फ 1 मात्र दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी को स्क्वाड में रखा है.
वनडे सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान
बांग्लादेश क्रिकेट टीम इन दिनों श्रीलंका के दौरे पर है. जहां 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का पहला मैच ड्रॉ रहा. वहीं इस बीच बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मैच 2 जुलाई को खेला जाएगा.
लेकिन, उससे पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने वनडे सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. इस दौरे के लिए मेहदी हसन मिराज को कप्तान के रूप में चुना गया है जो इस सीरीज में फुल टाइम कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में लिटन दास की वापसी हुई जो चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश क्रिकेट टीम का हिस्सा नहीं थे.
IPL 2025 में DC का हिस्सा रहे खिलाड़ी को मिला चांस
आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी फ्रेजर-मैकगर्क बाहर हो गए थे. जिसकी वजह से बाग्लादेश के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) को चुना गया. उन्हें साल 2022 के बाद इस टीम से खेलना का मौका मिला था.
दिल्ली के लिए मुस्तफिजुर रहमान का तीसरा सीजन था. उन्होंने आईपीएल में अच्छी गेंदबाजी की थी. वहीं अब मुस्तफिजुर रहमान श्रीलंका के खिलाफ 3 वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश स्क्वाड में चुना गया. जहां वो अपना जलवा दिखाते हुए नजर आ आएंगे.
Mustafizur Rahman का आईपीएल 2026 में ऐसा रहा प्रदर्शन
बाग्लादेश के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman)ने आईपीएल 2026 में अच्छा प्रदर्शन किया. उन्हें अक्षर पटेल की कप्तानी में 3 मैचों में खेलने का मौका मिला. उस दौरान उन्होंने कसी हुई बॉलिंग करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए, इस दौरान उनकी इकॉनॉमी 8 से नीचे रही जो टी20 प्रारूप में काफी मायने रखती है.
दिल्ली के आईपीएल में कब-कब रहे हिस्सा
टीम/सीज़न | मैच | विकेट | औसत | अर्थ (Economy) |
---|---|---|---|---|
Delhi Capitals 2022 | 8 | 8 | 30.50 | 7.62 |
Delhi Capitals 2023 | 2 | 1 | 79.00 | 11.29 |
DC (early 2025) | 3 | 4 | 21.75 | 7.90 |
DC कुल (all seasons) | 13 | 13 | ~30.0 | ~8.0 |
IPL कुल (38 मैच) | – | 38 | 25.02 | 7.84 |
सीजन वाइज आंकड़े यहां देखे
श्रीलंका बनाम बांग्लादेश वनडे सीरीज शेड्यूल यहां देखें
पहला वनडे 2 जुलाई, बुधवार – आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो
दूसरा वनडे 5 जुलाई, शनिवार – आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो
तीसरा वनडे 8 जुलाई, मंगलवार – पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, पल्लेके
Read More at hindi.cricketaddictor.com