ईरान ने अमेरिका के सैन्य अड्डे पर किया हमला, क्या जवाब देंगे ट्रंप?

ईरान और इजरायल के पिछले करीब 11 दिनों से युद्ध चल रहा है। शनिवार देर रात इजरायल की तरफ से अमेरिका भी युद्ध में कूद गया है। शनिवार को अमेरिका ने ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर हमला किया था। इसके बाद सोमवार को ईरान ने जवाबी कार्रवाई करते हुए सीरिया में अमेरिका के सैन्य अड्डे पर हवाई हमला किया है। ईरान की न्यूज एजेंसी ने इसकी पुष्टि की है।

ईरानी जवाब देने में सक्षम

ईरान की Mehr News Agency के मुताबिक, ईरान ने अमेरिका को जवाब दे दिया है। ईरान ने अमेरिका के सीरिया में सैन्य अड्डे को निशाना बनाया है। उन्होंने इस बेस को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है। वहीं ईरान के राजदूत आमिर सई इरावनी का कहना है कि जितना नुकसान अमेरिका हमें पहुंचाएगा, ठीक उतना ही नुकसान उसे भी पहुंचाया जाएगा। ईरान करारा जवाब देने में सक्षम है।

—विज्ञापन—

ईरान से 1100 किलोमीटर दूर है सीरिया

बताया जाता है कि ईरान के सबसे करीब ईराक का अमेरिकी मिलिट्री बेस है। इसके बाद सीरिया का मिलिट्री बेस है। इसकी दूरी करीब 1100 किलोमीटर बताई जाती है। ईरान इसी मिलिट्री बेस पर हमला कर अमेरिका को नुकसान पहुंचाया है। अभी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है कि कितना नुकसान हुआ? इस हमले के बाद अमेरिका की तरफ से भी किसी भी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी गई है, लेकिन कहा जा रहा है कि अब यह युद्ध ओर भीषण हो सकता है।

Read More at hindi.news24online.com