RSS Meeting in Delhi: दिल्ली में आगामी चार से छह जुलाई तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रांत प्रचारकों की बैठक होगी. दिल्ली में होने वाली ये बैठक केशवकुंज संघ कार्यालय में होगी. इस बैठक में देशभर के सभी प्रांत प्रचारक, सह प्रांत प्रचारक, क्षेत्र प्रचारक और सह क्षेत्र प्रचारक उपस्थित रहेंगे. संघ की संगठन रचना में 11 क्षेत्र और 46 प्रांत बनाए गए हैं.
आरएसएस ने बैठक को लेकर जारी किया बयान
अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने जारी की गए बयान में कहा है कि इस बैठक में संघ प्रेरित विविध संगठनों के अखिल भारतीय संगठन मंत्री भी शामिल होंगे. इसके अलावा सरसंघचालक मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले, सभी सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्णगोपाल, सी. आर. मुकुंद, अरुण कुमार, रामदत्त, आलोक कुमार, अतुल लिमये सहित सभी अखिल भारतीय कार्य विभाग प्रमुख, सह प्रमुख और कार्यकारिणी के सदस्य बैठक में भाग लेने वाले हैं.
आरएसएस की जुलाई महीने की बैठक बेहद महत्वपूर्ण
बयान के मुताबिक, इस बैठक में शामिल होने के लिए सरसंघचालक मोहन भागवत 28 जून को ही दिल्ली आ जाएंगे. बीते मार्च महीने के दौरान प्रतिनिधि सभा बैठक के बाद पूरे देश में अप्रैल, मई और जून महीने में संघ के विभिन्न स्तरों के प्रशिक्षण वर्ग पूर्ण होने के बाद आगे की योजना के क्रियान्वयन की रूपरेखा को ध्यान में रखते हुए यह बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है.
विजयादशमी से शुरू होंगे संघ शताब्दी वर्ष के कार्यक्रम
इस बैठक में हाल ही में खत्म हुए संघ के प्रशिक्षण वर्गों के विस्तृत चर्चा और समीक्षा के अलावा आगे शताब्दी वर्ष के लिए निर्धारित विविध कार्यक्रमों की योजना और उनके क्रियान्वयन, सरसंघचालक के साल 2025-26 की प्रवास योजना जैसे विभिन्न विषयों पर चर्चा होगी. संघ शताब्दी वर्ष (2025-26) के कार्यक्रम आगामी विजयादशमी यानी 2 अक्टूबर, 2025 से प्रारंभ होकर अगले साल विजयादशमी 2026 तक चलेंगे.
Read More at www.abplive.com