खेसारी लाल यादव के गाने में दिखी सलमान खान की एक्ट्रेस, रिलीज होते ही गाने से तोड़े सभी रिकॉर्ड

Khesari Lal Yadav: भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाला यादव जो अकसर किसी न किसी चीज़ को लेकर खबरों छाए रहते हैं। अब हाल ही में इनका एक गाना आया है जिसका नाम है ‘नथुननिया 2’… जिसके रिलीज होने के बाद फैंस खूब प्यार दे रहे हैं। अगर हम बात करें गाने की तो सबसे खास ये है कि, गाने में खेसारी लाल यादव कि कोस्टार डेजी शाह हैं जो कि सलमान खान कि हीरोइन रह चुकी हैं। बता दें कि इससे पहले जब इस गाने का पहला पार्ट नाथुनिया आया था तब भी लोगों ने खूब प्यार दिया था।

पढ़ें :- Video – खेसारी लाल यादव और एक्ट्रेस महिमा के गाने ने मचाई धूम, ‘पता चल गईल बा मम्मी के’ केहू छुअत बा ‘मौसमी’ के…

बता दें कि, ये गाना आज यानि 23 जून को रिलीज हुआ है। वैसे तो खेसारी लाल यादव और डेजी शाह पहली बार पर्दे पर साथ दिखें है लेकिन फिर भी लोगों को दोनों कि केमिस्ट्री खूब पसंद आ रही है। अब तक ये गाना लाखों व्यूज पार कर चुका है। इससे पहले जब इस गाने का पहला पार्ट आया था ‘नाथुनिया’ जिसने खूब कमाई की थी।

गाना रिलीज के कुछ ही देर बाद सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है और लोग रील्स बनाना शुरू कर दिये हैं। फैंस के इतना प्यार को देखकर अभिनेता बेहद खुश नज़र आए। उन्होंने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को इंटरनेशनल लेवेल तक ले जाने कि बात कही है। उन्होंने कहा कि, मैंने सपने में भी नही सोचा था कि नाथुनिया गाने का दूसरा पार्ट भी आ पाएगा लेकिन मैं अपने इस कामयाबी को देखते हुए अपने हर गाने को भगवान को समर्पित करता हूं।

Read More at hindi.pardaphash.com