ईरान-इजराइल युद्ध का LPG सिलेंडर की कीमतों पर क्या पड़ेगा असर? भारत के पास गैस का कितना Stock

Iran Israel War: ईरान और इजराइल के बीच की जंग बढ़ते दिन के साथ और ज्यादा बढ़ती जा रही है। हाल ही में अमेरिका ने ईरान के 3 न्यूक्लियर साइट्स पर हमला कर सभी को चौंका दिया था। लेकिन ईरान और इजराइल के युद्ध का असर अब भारत समेत एशिया के कई देशों पर पड़ेगा। बता दें कि ईरान इजराइल जंग के कारण भारत में आने वाले समय में एलपीजी सिलेंडर के दामों में भयंकर बढ़ोतरी हो सकती है। दरअसल, देश के हर तीन में से दो LPG सिलेंडर मीडिल ईस्ट से आता हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक करीब भारत में 66 प्रतिशत LPG सिलेंडर विदेश से आता है। इसका 95% वेस्ट एशिया के देश सऊदी अरब यूएई और कतर से आता है। News24 की इस वीडियो में समझे हैं कि भारत के पास गैस का कितना स्टॉक है…

—विज्ञापन—

Current Version

Jun 23, 2025 15:35

Edited By

Pooja Mishra

Reported By

News24 हिंदी

Read More at hindi.news24online.com