Govinda Trolled For keeps head on girl child shoulder in viral video | बच्ची के कंधे पर सिर रखकर रील बनाने पर गोविंदा हुए ट्रोल, लोग बोले

बॉलीवुड के हीरो नंबर 1 गोविंदा इन दिनों अपने नए लुक की वजह से सुर्खियां बटोर रहे हैं. इसी बीच गोविंदा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो हल्की मूछों में नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो में गोविंदा एक छोटी सी बच्ची के पास फ्लाइट में बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं.

वीडियो के बैकग्राउंड में गोविंदा की ही फिल्म का गाना प्ले हो रहा है और एक्टर धीरे-धीरे बच्ची के कंधे पर सिर रखते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान एक्टर सो जाने की एक्टिंग करते हैं. जैसे ही गोविंदा की वीडियो सामने आई है, लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है.

लड़की हुई असहज

लोगों को पसंद नहीं आया कि 61 साल के गोविंदा ऐसा कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग तो ये भी दावा कर रहे हैं कि लगता है लड़की को इस बात का अंदाजा भी नहीं था कि एक्टर उसके कंधे पर सिर रखेंगे. वीडियो में लड़की कुछ पल के लिए असहज होती हुई नजर आ रही है.

बच्ची के कंधे पर सिर रखकर रील बनाने पर गोविंदा हुए ट्रोल, लोग बोले- 'हे भगवान ये बहुत भयानक है

यूजर्स ने बताया-भय़ानक

वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- आखिर वो कर क्या रहा है और ये छोटी बच्ची है कौन. वहीं दूसरे सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- घटिया नंबर वन. एक शख्स ने कॉमेंट में लिखा- हे भगवान ये बहुत भयानक है. किसी ने लिखा-हद कर दी आपने तो किसी ने कहा ये बेहद ही घटिया हरकत है.

नए लुक को देख फैंस उत्सुक

वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि ये तो AI से बनाई हुई वीडियो है. हालांकि, अभी तक क्लियर नहीं हो पाया है कि वीडियो में जो बच्ची नजर आ रही है वो उन्हीं की टीम का हिस्सा है या कोई और. कुछ लोग तो गोविंदा के नए लुक को देख ये जानना चाहते हैं कि क्या एक्टर किसी नए प्रोजेक्ट में नजर आने वाले हैं.

ये भी पढ़ें:-बिना बुलाए शादी में पहुंच गए थे कपिल शर्मा, खिंचवाई थी जीनत अमान संग फोटो

Read More at www.abplive.com