Pak Army Chief Asim Munir leaked Iranian Military Top Commander Mohammad Hossein Baqeri location revealed Iranian Sources

इजरायल और ईरान की जंग में पाकिस्तान बार-बार इजरायल के खिलाफ बयान देकर ईरान को समर्थन दिखाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन ईरानी सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान ने ईरान की पीठ में छुरा घोंपा है. 13 जून को मारे गए ईरान के टॉप कमांडर मोहम्मद हुसैन बकरी की हत्या में पाकिस्तानी सेना प्रमुख और फील्ड मार्शल आसिम मुनीर का नाम सामने आया है. उन पर आरोप है कि कमांडर की लोकेशन उन्होंने ही अमेरिका और इजरायल के साथ शेयर की थी.

ईरानी सूत्रों का दावा है कि पाकिस्तान ईरान और इजरायल की जंग में डबल गेम खेल रहा है, वह ईरान और पश्चिम  दोनों के साथ रिश्ते बनाकर रखना चाहता है. सूत्रों का दावा है कि मोहम्मद हुसैन बकरी की हत्या से पहले मई महीने के आखिर में आसिम मुनीर ने उनसे मुलाकात की थी और एक स्मार्टवॉच भी उन्हें गिफ्ट की थी. 

ईरानी मीडिया का कहना है कि इस स्मार्टवॉच में जीपीएस ट्रैकर लगा था, जिससे इजरायली सेना को मोहम्मद हुसैन बकरी की लोकेशन मिल गई, जिसकी वजह से वह उन पर सटीक हमला करने में कामयाब हुई. 13 जून के हमले में ही मोहम्मद हुसैन बकरी के दो डिप्टी भी मारे गए. सूत्रों का यह भी कहना है कि मोहम्मद हुसैन बकरी से मुलाकात के बाद आसिम मुनीर सीक्रेटली अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी मिले थे.

करीब 10 दिन से ईरान और इजरायल के बीच संघर्ष चल रहा है. ईरानी स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इजरायल के हमलों में अब तक ईरान के 400 से ज्यादा नागरिकों की जान जा चुकी है, जबकि 3,500 लोग घायल हो गए हैं. मरने वालों में ईरानी सेना के टॉप कमांडर और परमाणु वैज्ञानिक भी शामिल हैं.

13 जून को इजरायली सेना ने ईरान पर हमला किया था. उसका कहना है कि ईरान को परमाणु हथियार बनाने से रोकने के लिए यह कदम उठाया गया. हमले के बाद इजरायली राष्ट्रपति बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा था कि ईरान तेजी से न्यूक्लियर प्रोग्राम पर काम कर रहा है और तीन सालों में 10,000 बैलिस्टिक मिसाइल बना लेगा. उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि अगर ईरान ने छोटे से इजरायल पर ये मिसाइलें दाग दीं तो क्या होगा.

Read More at www.abplive.com