Video: ईरान अमेरिका पर हमला करेगा या बातचीत से सुलझाएगा विवाद? देखें क्या कहते हैं पूर्व राजनयिक

Will Iran Attack America: इजरायल और ईरान की जंग में अमेरिका की एंट्री ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है। अमेरिका ने अचानक 2 दिन पहले देर रात ईरान पर हमला कर दिया। अमेरिका की वायुसेना ने ईरान की फोर्डो, नतांज और इस्फहान न्यूक्लियर साइट पर बमबारी और मिसाइल अटैक किए। अमेरिका की इस कार्रवाई का चीन और रूस खुलकर विरोध कर रहे हैं। रूस तो ईरान के समर्थन में आ गया है और UNSC से युद्धविराम कराने की मांग कर चुका है। ईरान ने भी अमेरिका को सैन्य कार्रवाई का अंजाम भुगतने की धमकी दे दी है, लेकिन क्या ईरान अकेले अमेरिका से पंगा ले पाएगा?

रूस के पूर्व राष्ट्रपति का बड़ा बयान

रूस की सुरक्षा परिषद के डिप्टी चेयरमैन और पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव कहते हैं कि अब कई देश ईरान को सीधे न्यूक्लियर वॉरहेड (परमाणु हथियार) देने को तैयार हैं। अमेरिका के हमले के बाद ईरान लगातार कह रहा है कि अब डिप्लोमेसी का नहीं, एक्शन का वक्त है, जबकि अमेरिका के राष्ट्रपति कह चुके हैं कि ईरान अब बातचीत करे। न्यूक्लियर डील करके इजरायल के साथ जंग को विराम दे। अमेरिका ने चेतावनी तक दी है कि अगर ईरान ने अमेरिका पर हमला किया तो गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। ऐसे में अब ईरान क्या करेगा? अमेरिका पर हमला करेगा या बातचीत करके समाधान निकालेगा?

—विज्ञापन—

इस पर क्या कहते हैं देश के पूर्व राजनयिक सुशील सिंघल, जानने के लिए देखें News24 की ये स्पेशल रिपोर्ट…

—विज्ञापन—

Current Version

Jun 23, 2025 14:39

Edited By

Khushbu Goyal

Reported By

News24 हिंदी

Read More at hindi.news24online.com