शुक्रवार को FIIs की बड़ी खरीदारी देगी सपोर्ट, या युद्ध की आहट से बढ़ेगा टेंशन, अनिल सिंघवी ने दिया जवाब

Editor’s Take: बाजार पर इस युद्ध का असर भी देखने को मिला. ग्लोबल संकेत कमजोर रहे. GIFT निफ्टी 125 अंक गिरा और 25,000 के नीचे आ गया. डाओ फ्यूचर्स में 175 अंकों की गिरावट और निक्केई में भी करीब 200 अंकों की कमजोरी रही. इसके बावजूद एफआईआई (विदेशी निवेशक) लगातार चौथे दिन भारी खरीदारी करते नजर आए. शुक्रवार को कैश सेगमेंट में करीब 8000 करोड़ और कुल मिलाकर 12500 करोड़ की नेट खरीदारी हुई. घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 23 दिनों की लगातार खरीद के बाद 3050 करोड़ रुपये की बिकवाली की. मार्केट में जारी इस उठापटक के बीच अनिल सिंघवी ने अपनी राय दी है.  

अमेरिकी हमले से लुढ़केंगे बाजार?

गैप-डाउन ओपनिंग पर खरीदें या बेचें?

क्या गोल्ड और क्रूड में टॉप बन गया है?

शुक्रवार को FIIs की बड़ी खरीदारी देगी सपोर्ट?

Accenture के नतीजों के बाद IT शेयरों में क्या करें?

ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स की आज क्या हो स्ट्रैटेजी?

ईरान-इजरायल युद्ध: वीकेंड अपडेट

युद्ध में अमेरिका कूदा, ईरान के 3 परमाणु ठिकानों पर हमला किया

US ने ईरान के फोर्दो, नतांज और इस्फहान परमाणु ठिकाने तबाह किया

हमले के बाद ट्रंप ने कहा, ‘ईरान ‘शांति’ कायम करे वरना और मारेंगे’

ईरान ने दी US हमले के ‘गंभीर परिणाम’ भुगतने की चेतावनी

इजरायली PM नेतन्याहू ने कहा, ‘पहले ताकत आती है, उसके बाद शांति’

अमेरिकी अटैक के बाद ईरान और इजरायल में हमले तेज हुए

US मिलिट्री बेस वाले कतर ने दी विनाशकारी नतीजे की चेतावनी

चीन, रूस ने किया US का विरोध, UNSC में बिना शर्त युध्द विराम का प्रस्ताव

PM मोदी की ईरान को कूटनीतिक रास्ते अपनाने की सलाह

ईरानी संसद ने दी स्ट्रेट ऑफ हॉरमुज बंद करने की मंजूरी

अमेरिकी हमले से लुढ़केंगे बाजार?

अमेरिका के ईरान पर हमले का बेहद सीमित असर

जब तक हमला ना हो, तब तक डर ज्यादा

हमला वीकडे में होता तो बाजार तुरंत और ज्यादा गिरते

इवेंट हो जाने के बाद बाजार लेते हैं राहत की सांस

डाओ फ्यूचर्स लेकर GIFT निफ्टी तक सबमें गिरावट बेहद सीमित

गैप-डाउन ओपनिंग पर खरीदें या बेचें?

जितनी बड़ी गैप-डाउन ओपनिंग उतने ही खरीदारी के ज्यादा मौके

पहले घंटे का Low होगा सबसे अहम

Day Trader इसे स्टॉपलॉस मानकर चलें

शुक्रवार का High पार करते ही शॉर्ट कवरिंग और तेजी बढ़ेगी

पैनिक में ना बेचना है, ना हड़बड़ी में करनी है खरीदारी

क्या गोल्ड और क्रूड में टॉप बन गया है?

– अमेरिकी हमलों के बावजूद दोनों में कोई खास तेजी नहीं

– आजकल हेजिंग माना जाने वाला Bitcoin भी $1 लाख के पास ठंडा

– आमतौर पर सबसे बढ़िया खबरों पर ही बनता है टॉप

– गोल्ड, क्रूड का ठंडा रिएक्शन Temporary Top बनने के दे रहा है संकेत

– अब दुनियाभर में बस दो ही रिस्क बची

1. ईरान Strait of Hormuz को बंद कर दे तो कच्चा तेल दौड़ेगा

2. ईरान न्यूक्लियर हथियारों का करे इस्तेमाल

Accenture के नतीजों के बाद IT शेयरों में क्या करें?

IT शेयरों का एक्सेंचर से अब रिश्ता कम

तेज गिरावट में इंफिसस खरीदने का मौका

मिडकैप IT शेयरों पर करें फोकस

परसिस्तं, कोफोर्ज, KPIT मास्टेक जैसे शेयर रहेंगे बेहतर

निवेशक गिरावट में IT, तेल कंपनियां, NBFC, टेक्सटाइल और केमिकल शेयर खरीदें

गिरावट में क्या खरीदें?

निवेशक गिरावट में IT, तेल कंपनियां, NBFC, टेक्सटाइल और केमिकल शेयर खरीदें

 

Read More at www.zeebiz.com