Sardaar Ji 3 Trailer Diljit Dosanjh Film Pakistani Actress Hani Aamir Seeing Netizens Troll

Sardaar Ji 3 Trailer:  दिलजीत दोसांझ और नीरू बाजवा स्टारर हॉरर-कॉमेडी ‘सरदार जी 3’ का ट्रेलर रविवार को रिलीज हुआ है. ट्रेलर में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर भी नजर आ रही हैं. जिसे देखने के बाद अब नेटिजंस दिलजीत दोसांझ को ट्रोल कर रहे हैं. दरअसल पहलगाम आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तानी कलाकारों पर भारत में बैन लगा दिया गया है. पाकिस्तानी स्टार्स के इंस्टा अकाउंट तक बैन कर दिए गए हैं. वहीं ‘सरदार जी 3’  के ट्रेलर में हानिया आणिर को देखकर फैंस भड़क गए हैं. इस फिल्म को बायकॉट करने की मांग हो रही है.

सरदार जी 3’ के ट्रेलर में हानिया आमिर
बता दें कि स्टूडियो ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “हमें ये अनाउंस करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि ‘सरदार जी 3’ 27 जून को विदेशों में रिलीज़ होगी! हालांकि, भारत में इसकी रिलीज़ को अभी के लिए रोक दिया गया है. हम आपके प्यार और पेशंस की सराहना करते हैं, और हम जल्द ही भारत में इसकी रिलीज़ की तारीख़ शेयर करेंगे. अपडेट के लिए बने रहें, हम आप सभी को बड़े पर्दे पर फ़िल्म देखने का बेसब्री से इंतज़ार है!”

वहीं सोशल मीडिया पर ट्रेलर शेयर करते हुए दिलजीत दोसांझ ने भी लिखा है कि यह केवल विदेशों में रिलीज़ हो रही है, उन्होंने लिखा, “सरदार जी 3 27 जून को केवल विदेशों में रिलीज़ हो रही है, फढ़ लाओ भौंड़ दिया लतन.”

 


सरदार जी 3’ के ट्रेलर के बाद भड़के लोग
विदेशों में एक्सक्लूसिवली रिलीज़ होने के बावजूद, ‘सरदार जी 3’ के ट्रेलर की सोशल मीडिया पर खूब आलोचना हो रही है. एक फैन ने लिखा, “देश सबसे पहले आता है – दिलजीत को पाकिस्तानी को-स्टार्स के साथ इतना कंफर्टेबल देखकर निराश महसूस हो रहा है.” एक और ने लिखा, “पहलगाम के बाद दिलजीत से ऐसी उम्मीद नहीं थी – सीमा कहाँ है?” एक अन्य ने लिखा, ” बायकॉट सरदार जी 3.” वहीं एक और ने लिखा, ” सॉरी पाजी हम ये फिल्म देखने नहीं जा रहे हैं. हम अपने देश के खिलाफ नहीं जा सकते हैं.

सरदार जी 3’ के ट्रेलर में पाक एक्ट्रेस हानिया आमिर को देख भड़के लोग, बोले-  'दिलजीत से ये उम्मीद नहीं थी

सरदार जी 3’ के ट्रेलर में पाक एक्ट्रेस हानिया आमिर को देख भड़के लोग, बोले-  'दिलजीत से ये उम्मीद नहीं थी

भारत में रिलीज नहीं होगी ‘सरदार जी 3’
बता दें कि भारत और पाकिस्तान में तनाव के चलते ‘सरदार जी 3’ इंडिया में रिलीज नही होगी. ये केवल विदेशों में रिलीज हो रही है. यहां तक कि ‘सरदार जी 3’ का ट्रेलर भी भारत में यूट्यूब पर रिलीज नहीं किया गया है. वीडियो चलाने की कोशिश की जाती है तो यूट्यूब पर मैसेज आता है ये भारत में नहीं दिखाया जाएगा.

ये भी पढ़ें:-Panchayat 4 Streaming Time: कितने बजे से प्राइम वीडियो पर देख पाएंगे ‘पंचायत 4’, नोट कर लें टाइमिंग

Read More at www.abplive.com