Stress Free Life with Pets: शाम को जब आप थककर घर लौटते हैं और दरवाजे पर कोई पूंछ हिलाते हुए या म्याऊं करता हुआ आपका इंतजार कर रहा होता है तो दिनभर की थकान जैसे पल में उड़ जाती है. पालतू जानवर, चाहे वो कुत्ता हो, बिल्ली हो या खरगोश, सिर्फ प्यारे साथी नहीं होते, बल्कि आपकी मानसिक और भावनात्मक सेहत के मजबूत रक्षक बन जाते हैं. रिसर्च भी यही कहती है कि जो लोग पेट्स के साथ रहते हैं, उन्हें न सिर्फ बेहतर नींद आती है, बल्कि उनका तनाव भी काफी कम होता है. आइए जानते हैं, कैसे ये छोटे-छोटे प्यारे साथी हमारी जिंदगी में बड़ा बदलाव ला सकते हैं.
आज के तेज रफ्तार और तनाव भरे जीवन में हर कोई सुकून चाहता है. नींद पूरी नहीं होती, दिमाग हर वक्त बोझिल रहता है और मूड भी अक्सर खराब रहता है. लेकिन ऐसे में अगर आपके पास एक प्यारा-सा पालतू जानवर हो, जो बिना शर्त प्यार करे, साथ खेले और बस आपके पास रहकर आपको खुश कर दे.
ये भी पढ़े- सुबह उठते ही दिखते हैं ये लक्षण, कहीं आपको तो नहीं हो गया थायरॉइड
पेट्स और मानसिक शांति
पालतू जानवरों के साथ समय बिताने से शरीर में ऑक्सीटोसिन नामक हार्मोन का स्तर बढ़ता है, जिसे “हैप्पी हार्मोन” भी कहा जाता है. एक कुत्ते का सिर सहलाना या बिल्ली को गोद में लेकर बैठना, कई बार थेरेपिस्ट के सेशन से ज्यादा असरदार होता है.
बेहतर नींद की वजह
जो लोग अपने पेट्स के साथ सोते हैं, उन्हें ज्यादा सुकून भरी नींद आती है. उनके साथ एक सुरक्षा और अपनापन महसूस होता है, जो दिमाग़ को शांत करता है और शरीर को रिलैक्स. खासतौर पर अकेले रहने वालों के लिए पेट्स रात की तन्हाई को मिटा देते हैं.
दिनचर्या में स्थिरता लाते हैं
पेट्स की देखभाल के लिए एक तय रूटीन फॉलो करना होता है. समय पर उठना, खाना देना, वॉक पर ले जाना. यह नियमितता इंसान की दिनचर्या को भी संतुलित बनाती है, जिससे तनाव कम होता है और नींद बेहतर होती है.
भावनात्मक सहारा
पेट्स बिना कोई सवाल किए आपके दुख-सुख में साथ देते हैं. जब कोई बात कहने वाला न हो, तब एक शांत बैठा कुत्ता या पलकें झपकाती बिल्ली बहुत कुछ कह जाती है. इस तरह का भावनात्मक जुड़ाव अकेलेपन को कम करता है और मानसिक स्वास्थ्य को मजबूत बनाता है.
शारीरिक गतिविधि में मदद
कुत्तों को टहला कर न केवल उन्हें, बल्कि आपको भी शारीरिक व्यायाम मिलता है. यह एक्टिविटी तनाव कम करने और शरीर में एनर्जी बनाए रखने में मदद करती है.
ये भी पढ़ें: कैसे होता है डीएनए टेस्ट, अहमदाबाद प्लेन क्रैश में बुरी तरह जले हुए शवों की कौन-सी चीज करेगी मदद?
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Calculate The Age Through Age Calculator
Read More at www.abplive.com