Gold Rate Today: ग्लोबल टेंशन का असर आज सोने के भाव पर भी देखने को मिला है. MCX पर गोल्ड 11 रुपए टूटकर 99098 पर कारोबार कर रहा है. हालांकि चांदी की कीमतों में तेजी आई है. वह 270 रुपए चढ़कर 106494 पर पहुंच गया है. ध्यान देने वाली बात ये है कि इस ग्लोबल हलचल के बावजूद सोने और चांदी की कीमतों में भी कोई बड़ी तेजी नहीं आई है. सोना लगभग 3380 डॉलर और चांदी 36 डॉलर के स्तर पर स्थिर है. भारत की ओर से भी इस संकट पर नजर रखी जा रही है.
घरेलू बाजार में क्या है हाल?
पिछले हफ्ते सोना खरीदारों के लिए खुशखबरी आई थी, जिससे सोने के दाम एक बार फिर से 99,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के नीचे आ गए. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 98,691 रुपए है, जबकि एक हफ्ते पहले इसी दिन यह 99,058 रुपए थी, जो कि सोने की कीमत में 367 रुपए की कमी को दर्शाता है.
22 कैरेट सोने का दाम कम होकर 90,404 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है, जो कि पहले 90,737 रुपए था. वहीं, 18 कैरेट सोने की कीमत 74,294 रुपए प्रति 10 ग्राम से कम होकर 74,018 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है.
वहीं, समीक्षा अवधि में चांदी की कीमत 608 रुपए बढ़कर 1,06,775 रुपए प्रति किलो हो गई है, जो कि पहले 1,06,167 रुपए प्रति किलो थी. 18 जून को चांदी ने 1,09,550 रुपए प्रति किलो का ऑल-टाइम हाई बनाया था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Read More at www.zeebiz.com