Anupama: सीरियल अनुपमा के सेट पर 23 जून की सुबह भयानक आग लग गई. मुंबई के गोरेगांव फिल्म सिटी में अनुपमा के सेट पर आग करीब 5 बजे लगी. फिलहाल आग पर काबू नहीं पाया गया है. फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है. आग किस वजह से लगी है, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. इस घटना के वक्त सेट पर कई स्टाफ और क्रू मेंबर्स मौजूद थे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सेट धू-धू कर जलता दिख रहा है.
धू-धूकर जलता दिखा अनुपमा का सेट
ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने एक्स पर दो वीडियो शेयर किया है. वीडियो में सेट पर धुआं और आग फैलती हुई दिख रही है. बताया जा रहा है कि अनुपमा में जो दो घर कृष्णकुंज हाउस और कोठारी हाउस दिखाया जाता है उसके कुछ हिस्से जल गए. जूम/टेली टॉक इंडिया से बात करते हुए AICWA के अध्यक्ष सुरेश श्यामलाल गुप्ता ने कहा, 7 बजे शूटिंग शुरू होने वाली थी और फ्लोर पर सब मजदूर तैयारी कर रहे थे. आग लगने के बाद सारे मजदूर भाग गए. फिल्म सिटी वाले किसी को भी सेट पर जाने नहीं दे रहे ताकि बात बाहर ना आए. यहां हर बार आग लगती है क्योंकि लकड़ी के सेट होते है. ये सारे प्रोड्यसूर, चैनल, फिल्म सिटी के मैनेजिंग डायेरक्टर और मुंबई के लेबर कमिशनर सबकी मिली भगत है. ये लोग कभी सेट पर चेक नहीं करते. फायर सेफ्टी की चेकिंग नहीं होती. अभी बारिश के मौसम में ये आग लगी है.
AICWA के अध्यक्ष सुरेश श्यामलाल गुप्ता ने कही ये बात
AICWA के अध्यक्ष सुरेश श्यामलाल गुप्ता ने कहा, फिल्म सिटी में हर बार आग लगती है और कोई भी कार्रवाई करे बगैर मैटर को दबा दिया जाता है. इसलिए हमने महाराष्ट्र के सीएम देवेन्द्र फड़णवीस से अपील की है अनुपमा सीरियल के सेट की जांच करे ये जानने के लिए कि आग लगी या सब्सिडी के लिए लगवाई गई. साथ ही ये भी पता करे कि इसमें किसी मजदूर की जान तो नहीं गई क्योंकि वह अक्सर मैटर को छिपा देते हैं.
यह भी पढ़ें– Top 10 Hindi Biggest Openers of 2025: ओपनिंग डे का सिंहासन छावा के नाम, सितारे जमीन पर और जाट रह गई हांफती
Read More at www.prabhatkhabar.com