T20 वर्ल्ड कप 2026 का बज गया बिगुल, अबतक इन 13 टीमों ने किया क्वालिफ़ाई, सिर्फ दूसरी बार वर्ल्ड कप खेलेगी ये टीम

टी20 विश्व कप 2026 (T20 World Cup 2026) के 9वें संस्कण के लिए स्टेज पूरी तरह से तैयार है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद इस आईसीसी टूर्नामेंट में जबरदस्त मैच देखने को मिलेंगे. ठीक 8 महीनें के बाद इस टूर्नामेंट की शुरुआत होगी. लेकिन, क्वालिफायर मैचों के बाद अब तस्वीर पूरी तरह से साफ हो चुकी है. टी20 विश्व कप 2026 में 13 टीमें खेलती हुई नजर आएंगी. इस बड़े टूर्नामेंट में एक छोड़ी-सी टीमन भी क्वालिफाई कर लिया है जो लगातार दूसरी बार बड़े मंच पर खेलती हुई नजर आएगी.

T20 World Cup 2026 के लिए इन 13 टीमों ने किया क्वालिफाई

टी20 विश्व कप 2026 (T20 World Cup 2026) की शुरुआत अगले साल फरवरी में होनी है. जिसकी मेजबानी भार और श्रीलंका के पास है. जिन्हें सीधा टूर्नामेंट में एंट्री मिल जाएगी. हालांकि, विश्व कप शुरु होने में अभी समय बाकी है. लेकिन, इस बड़े टूर्नामेंट से पहले क्वालिफायर मैचिस खेले जा रहे थे.

इस बीच क्वालिफ़ाई करने वाली टीमों के नाम सामने आ चुके हैं. इस बार टी20 विश्व कप 2026 के लिए 13 टीमों ने क्वालिफाई किया है. जिसमें भारत, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज, अमेरिका, आयरलैंड और कनाडा नाम शामिल है.

कनाडा जैसी छोटी टीम ने लगातार दूसरी बार बनाई जगह

भारत और श्रीलंका में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2026 (T20 World Cup 2026) के लिए कनाडा की टीम ने क्वालिफाई कर लिया है. कनाड़ा की टीम कम क्रिकेट खेलती है. बड़ी टीमों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा होने की वजह से छोटी टीमों को मौका नहीं मिल पाता है. लेकिन, साल 2026 के लिए कनाड़ा की टीम ने अच्छा क्रिकेट खेलते हुए ICC टूर्नामेंट में जगह बना ली है. कनाड़ा ने लगातार दूसरी बार टी20 विश्व कप का टिकट हासिल कर लिया है. इससे पहले साल

वेस्टइंडीज और अमेरिका को भी मिला टिकट

इस बार वेस्टइंडीज की टीम को भी बड़ी कामयाबी मिली है. कैबरियाई टीम ने टी20 विश्व कप 2026 (T20 World Cup 2026) का टिकट पा लिया है. वहीं साल 2022 में वेस्टइंडीज की टीम को बड़ी निराशा हाथ लगी थी. पहली बार टी20 विश्व कप के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई थी.

बता दें कि वेस्टइंडीज साल 2012 और साल 2016 में चैंपियन रह चुकी है. लेकिन, इस बार जरूर राहत की सांस ली होगी. वहीं अमेरिका भी इस टूर्नामेंट का हिस्सा है. पिछले साल खेले गए टी20 विश्व कप 2024 में अमेरिका ने पाकिस्तान को सुपर ओवर में हराकर खुब सुर्खिया बटोरी थी.

Read More at hindi.cricketaddictor.com