Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal first wedding anniversary Actress write special note for husband In-laws | Sonakshi

Sonakshi- Zaheer Wedding First Anniversary: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और ज़हीर इकबाल 23 जून को अपनी शादी की पहली एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहे हैं. उन्होंने एक साल पहले रजिस्टर्ड शादी की थी. वहीं अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी पर एक्ट्रेस ने अपने पति पर प्यार लुटाते हुए स्पेशल नोट लिखा है साथ ही सास-सुसर के लिए भी दिल छू लेने वाली बात लिखी है.

पहली एनिवर्सरी पर सोनाक्षी ने जहीर पर लुटाया प्यार
सोनाक्षी सिन्हा ने सोमवार को अपनी शादी की पहली एनिवर्सरी पर इंस्टाग्राम स्टोरी पर पति ज़हीर इकबाल के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “उस आदमी को शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं जो आठ साल तक मेरा बॉयफ्रेंड और एक साल तक मेरा पति रहा… भगवान का शुक्र है कि वह इंसान अभी भी वैसा ही है.”

Sonakshi- Zaheer First Wedding Anniversary: शादी की पहली सालगिरह पर सोनाक्षी ने पति जहीर पर लुटाया प्यार, सास-ससुर की तारीफ में कही ये बात

सोनाक्षी ने सास-ससुर के लिए लिखी ये बात
सोनाक्षी ने एक और इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने घर के सेटअप की एक झलक दिखाई, जिसमें पिंक और व्हाइट बैलून्स की डेकोरेशन के बीच ज़हीर डे सोफे पर बैठे हुए स्माइल करते हुए नजर आ रहे हैं. उस पोस्ट के साथ एक्ट्रेस ने अपने सास-ससुर को थैंक्यू कहा है. उन्होंने लिखा, “दुनिया के सबसे अच्छे ससुराल वाले. सबसे पहले, उन्होंने मुझे यह आदमी दिया और फिर उन्होंने मुझे बेशुमार प्यार दिया.”

Sonakshi- Zaheer First Wedding Anniversary: शादी की पहली सालगिरह पर सोनाक्षी ने पति जहीर पर लुटाया प्यार, सास-ससुर की तारीफ में कही ये बात

शादी के पहले सोनाक्षी-जहीर ने 8 साल तक की थी डेटिंग
बता कें दि साल 2023 में शादी के बंधन में बंधने से पहले लगभग आठ साल तक सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने डेट किया था. इस जोड़े ने शादी से कुछ समय पहले तक अपने रिश्ते को प्राइवेट रखा था. अपने घर पर परिवार और क्लोज फ्रेंड्स की मौजूदगी के बीच कपल ने सिंपल रजिस्टर्ड मैरिज की थी. इसके बाद उसी दिन शाम में सोनाक्षी और जहीर ने ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी होस्ट की थी जिसमें बी टाउन के तमाम सेलेब्स भी पहुंचे थे.

सोनाक्षी सिन्हा वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो सोनाक्षी सिन्हा जल्द ही निकिता रॉय में नज़र आएंगी, इस फिल्म को उनके भाई कुश सिन्हा ने निर्देशित किया है और उनके डायेरक्शन में बनी ये उनकी पहली फ़िल्म है. हाल ही में, कुश ने सोशल मीडिया पर शूटिंग के पीछे की झलकियां शेयर की थी जिससे इस फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट और  बढ़ गई थी. ये फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

 

ये भी पढ़ें:-Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 3: ‘सितारे जमीन पर’ ने 3 दिन में वसूल लिया आधे से ज्यादा बजट, ओपनिंग वीकेंड पर 5 फिल्मों को भी दी मात

Read More at www.abplive.com