ये 12 स्टॉक्स हैं आपके पास? पांच दिनों में खत्म होगा ₹13000 करोड़ के 25 करोड़ शेयरों का लॉक-इन – shareholder lock-in ending 254 million shares worth nearly 150 crore usd free up for trade this week

Shareholder Lock-in Ends: इस कारोबारी हफ्ते यानी पांच कारोबारी दिनों में 12 कंपनियों के 25.4 करोड़ शेयरों का लॉक-इन पीरियड खत्म होने वाला है। अपने-अपने लॉक-इन पीरियड खत्म होने वाले के हिसाब से शेयरहोल्डर्स के इन सभी शेयरों की कुल वैल्यू करीब ₹13000 करोड़ है। हालांकि ध्यान दें कि शेयरहोल्डर्स के लॉक-इन खत्म होने का मतलब ये नहीं है कि इन शेयरों की बिक्री ही होगी। इसका मतलब ये है कि इन शेयरों का लॉक-इन अब खत्म हो चुका है और अब शेयरहोल्डर्स अपनी जरूरत के हिसाब से चाहें तो इसका लेन-देन कर सकते हैं। यहां इन स्टॉक्स के बारे में बताया जा रहा है, अपने पोर्टफोलियो से मिला लें।

मुफ्ती (Mufti) और क्रेडो ब्रांड्स (Credo Brands) की पैरेंट कंपनी क्रेडो ब्रांड्स मार्केटिंग के 1.33 करोड़ शेयर यानी की 21% आउटस्टैंडिंग इक्विटी का लॉक-इन पीरियड खत्म हो लहा है। फिलहाल यह अपने आईपीओ प्राइस ₹280 से नीचे है।

आज सोमवार 23 जून को एक और स्टॉक्स का शेयरहोल्डर लॉक-इन खत्म हो रहा है। इसके 89 लाख शेयर यानी 20% आउटस्टैंडिंग इक्विटी फ्री होंगे। फिलहाल यह शेयर अपने आईपीओ प्राइस ₹360 के आस-पास है।

मुथूट माइक्रोफाइनेंस के 3.42 करोड़ शेयरों यानी 20% आउटस्टैंडिंग इक्विटी का लॉक-इन पीरियड 24 जून यानी मंगलवार को खत्म होने वाला है। इसके शेयरों की स्थिति की बात करें तो यह उनमें शुमार है जो लिस्टिंग के बाद से कभी आईपीओ प्राइस छू नहीं पाया है। फिलहाल यह अपने ₹291 के आईपीओ प्राइस से 50% से भी अधिक डाउनसाइड है।

Iran-Israel War: अमेरिकी हमले के जवाब में ईरान ने उठाया ये बड़ा कदम, भारत समेत पूरी दुनिया पर पड़ेगा बुरा असर!

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com