sardarji 3 trailer out Diljit dosanjh romancing with pakistani actress hania aamir | Sardarji 3 Trailer Out: पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर संग दिलजीत दोसांझ का रोमांस, यूजर्स क्यों बोले

Sardarji 3 Trailer Out: दिलजीत दोसांझ मोस्ट पॉपुलर स्टार हैं. उन्हें ग्लोबली फेम मिला है. दिलजीत एक्टिंग से लेकर सिंगिंग तक फैंस को खूब एंटरटेन करते हैं. अपनी कॉमेडी से खूब हंसाते हैं. अब दिलजीत दोसांझ फिल्म सरदार जी 3 लेकर आ रहे हैं. हालांकि, इस फिल्म की वजह से वो ट्रोल्स का शिकार हो गए हैं. 

सरदार जी 3 का ट्रेलर रिलीज

दरअसल, दिलजीत ने 22 जून रात को फिल्म सरदार जी 3 का ट्रेलर रिलीज किया.  इस ट्रेलर में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर नजर आ रही हैं. इसके बाद से ही दिलीजत दोसांझ ट्रोल हो रहे हैं. 

दिलजीत दोसांझ ने ट्रेलर रिलजी करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘सरदार जी 3 27 जून को रिलीज हो रही है. फिल्म सिर्फ ओवरसीज में रिलीज होगी.’ मालूम हो कि फिल्म इंडिया में रिलीज नहीं होगी.


Sardarji 3 Trailer Out: पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर संग दिलजीत दोसांझ का रोमांस, यूजर्स क्यों बोले- इंडिया को कैंसिल कर दिया

बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत में सारे पाकिस्तानी आर्टिस्ट को बैन कर दिया गया था. पाकिस्तानी आर्टिस्ट के सोशल मीडिया अकाउंट इंडिया में ब्लॉक कर दिए हैं. इसमें हानिया आमिर का अकाउंट भी शामिल है.

अब दिलजीत का पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ काम करना यूजर्स को रास नहीं आ रहा है. फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- दिलजीत ने हानिया को नहीं निकाला, इंडिया को कैंसिल कर दिया.

हानिया के अलावा ये पाक स्टर्स भी आए नजर

सरदार जी 3 के ट्रेलर में हानिया आमिर लीड रोल में हैं. वो दिलजीत के साथ रोमांस करती नजर आएंगी. हानिया फिल्म में भूत भगाती नजर आएंगी. इस फिल्म को Amar Hundal ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में हानिया के अलावा नासिर चिन्योती, डेनियल खावर और सलीम अलबेला जैसे पाक एक्टर्स शामिल हैं. बता दें कि फिल्म का ट्रेलर इंडिया में यूट्यूब पर उपलब्ध नहीं है. हालांकि, फिल्म के टीजर और गाने भारत में देखने के लिए उपलब्ध हैं.

फिल्म में नीरू बाजवा, जैस्मिन बाजवा, मानव विज और गुलशन ग्रोवर जैसे स्टार्स हैं.

ये भी पढ़ें- फिल्में देखने थिएटर क्यों नहीं जा रहे मिडिल क्लास लोग? सोनाक्षी सिन्हा ने बताईं दो बड़ी वजहें

Read More at www.abplive.com