Weekly love horoscope 23 june to 29 June 2025 Prediction May turn in relationships and love | Weekly Love Horoscope : इस हफ्ते प्रेम में मिलेगा सुकून, या रिश्तों में आएगा नया मोड़, जानें 23

Weekly Love Horoscope: 23 जून से 29 जून तक प्रेमी और विवाहित दोनों के लिए कई उतार-चढ़ाव लेकर आ रहा है. कुछ राशियों को जहां रोमांस की बहार मिलेगी, वहीं कुछ को रिश्तों में सावधानी बरतने की जरूरत होगी. आइए जानते हैं सभी 12 राशियों का प्रेम भविष्यफल.

मेष राशि (Aries Weekly love Horoscope)
मेष राशि वाले को इस सप्ताह प्रेम सम्बन्ध को लेकर ज्यादा उत्साहित रहेंगे,प्रितम का लव लाइफ में भरपूर सहयोग मिलेगा जिसे दोनों के रिश्ता और मजबूत बनेगी.सप्ताह के अंत में पुराने मित्र से मुलाकात होगी उनसे मिलकर पुरानी यादें ताजा होगा रिश्ता में गहराई और बढ़ जाएगी जो लोग सिंगल है किसी का इंतजार में है अपनी प्रेम का इजहार करे परिणाम सकारात्मक रहेगा प्रेमी के साथ खुलकर बाते करे उसके साथ समय दे लिविंग रिलेशन में रह रहे है इस सप्ताह पार्टनर के साथ हलकी विवाद बनेगा, वैवाहिक जीवन में थोड़ी अनबन बनेगा विवाद से दूर रहे प्रेम भावना को बढ़ाए.

वृष राशि (Taurus Weekly love Horoscope)
वृष राशि वाले को इस सप्ताह लव लाइफ में उमंग और ताजगी बनी रहेगी आपसी समझदारी के कारण पुरानी विवाद दूर होगा खुलकर जीवन का लुफ्त उठाएंगे लिविंग रिलेशन में रह रहे है आपके लव लाइफ में सकारात्मक प्रभाव दिखाई देगा रिश्ता में विश्वास बढेगा शुक्र अच्छे स्थति में है समय का ध्यान रखे रोमांटिक बात करे,खूब इंजॉय करे वैवाहिक जीवन साधारण रहेगा कार्य के दबाव के कारण रिश्ते में समय नहीं देंगे, पति -पत्नी अपनी बात एक दुसरे को शेयर करे प्रेम संबंध में निखार आएगा.

मिथुन राशि (Gemini Weekly love Horoscope)
मिथुन राशि वाले को इस सप्ताह लव लाइफ में नई उम्मीद के साथ समय व्यतित होगा यह समय वात -विवाद करने का नहीं है खुलकर लव लाइफ में इंजॉय करे.पुरानी विवाद दूर  होगा पार्टनर आपको बात को समझेंगे फिर से प्रेम रस से परिपूर्ण होंगे,लिविंग रिलेशन में रह रहे है पार्टनर के साथ खुलकर इंजॉय करे होटल में डिनर पार्टी करे प्रेमी को उपहार दे जो लोग सिंगल है नए मित्र से दोस्ती का ऑफर मिलेगा अपनी रिश्ता को मजबूत बनाए लव लाइफ में खुलकर बात करे, विश्वास बढेगा .वैवाहिक जीवन मिला -जुला रहेगा बच्चे के स्कूल को लेकर व्यस्त रहेंगे लेकर थोडा परेशान रहेंगे फिर भी दोनों के प्रेम में कोई कमी नहीं आएगी .  

कर्क राशि (Cancer Weekly love Horoscope)
कर्क राशि वाले इस सप्ताह अपने लव लाइफ को लेकर मन में पहले से सकारत्मक विचार बना हुआ है प्रितम आपके लव लाइफ से प्रसन्न रहेगी आप दोनों के रिश्ता में विश्वास का वृद्धि देखा जा सकता है लो लोग लिविंग रिलेशन में है किसी खाश दोस्त का सहयोग के कारण आपके रिश्ते में बदलाव आएगा नाराजगी दूर होगा रिश्ता और मजबूत बनेगा.जो लोग सिंगल है इस सप्ताह प्रेम का इजहार करने में जल्दबाजी नहीं करे थोडा इंतजार करे.वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा पूरे परिवार के साथ यात्रा पर निकलेंगे,अंजान व्यक्ति के साथ अपना रिश्ता शेयर नहीं करे. 

सिंह राशि (Leo Weekly love Horoscope)
सिंह राशि वाले को इस सप्ताह प्रेम सम्बन्ध में रोमांटिक तथा उत्साहित रहेंगे प्रेमी का सहयोग आपके लव लाइफ में चार चांद लगाएगा ग्रहों का अच्छे स्थिति में होने के कारण कुछ 
नया करने का प्लान बनाएंगे प्रितम आपके योजना में सहयोग करेगी, जो लोग सिंगल है इस सप्ताह नए मित्र बनेंगे लेकिन यह मित्र आपके लव पार्टनर के लिए उपयुक्त नहीं रहेगी इनके साथ मिलकर बाते करे ,डेट पर जाए बात बन सकती. रिश्ते मे नजदीकी बढेगी वैवाहिक जीवन अनुकूल रहेगा दोनों लव लाइफ में खूब रोमांस करेगे इस सप्ताह बाहर जाने का प्लान बन सकता है.

कन्या राशि (Virgo Weekly love Horoscope)
कन्या राशि वाले को इस सप्ताह प्रेम सम्बन्ध मजबूत स्थति में रहेगा प्रितम का सहयोग मिलने से लव लाइफ में अच्छी पहल देखने को मिलेगा, रिश्ते में परिपक्वता होने से पुरानी विवाद दूर होगा.प्रेमी के साथ धार्मिक समारोह में शामिल होंगे लव लाइफ में सकारत्मक उर्जा बनेगी जो लोग सिंगल है इस सप्ताह किसी के साथ मुलाकात होगी उसके साथ भावनात्मक रिश्ता बन सकता है परिवार के सहयोग के कारण विवाह का प्रस्ताव मिल सकता है.वैवाहिक जीवन में उथल -पुथल रहेगा  25 जून से रिश्ता में सुधार होगा एक दुसरे के बात को समझने का प्रयत्न करेगे .

तुला राशि (Libra Weekly love Horoscope)
तुला राशि वाले को इस सप्ताह मिला जुला रहेगा प्रितम की नाराजगी के कारण लव लाइफ चिंताजनक रहेगा ग्रहों के अच्छे स्थति में नहीं होने के कारण इस सप्ताह अपने पार्टनर से बात चित करते समय सावधानी रखे 25 जून से लव लाइफ में बदलाव होगा, अपना रिश्ता लव किसी नजदीकी मित्र को शेयर नहीं करे आप दोनों के लव लाइफ में तीसरा का इंट्री हो सकता है जो लोग सिंगल है सप्ताह के अंत में सोसल मिडिया के द्वारा नए मित्र बनेंगे रिश्ते का खूब लुफ्त उठाएंगे वैवाहिक जीवन में में उत्साह तथा रोमांस का बनेगा रहेगा,दोनों के रिश्ते में विश्वास बढेगा . 

वृश्चिक राशि (Scorpio Weekly love Horoscope)
वृश्चिक राशि वाले को इस सप्ताह के शुरुआत में लव लाइफ के रस में भीगे रहेंगे प्रीतम का सहयोग आपके प्रेम सम्बन्ध में और ताजगी देगा जिसे आप उत्साहित रहेंगे लव लाइफ में कुछ लापरवाही के कारण आप  परेशान रहेंगे.25 जून से किसी बात को लेकर विवाद बन सकता है प्रयास करे एक दुसरे को समय दे ,विवाद से दूर रहे वाणी को नियंत्रण में रखे.
जो लोग सिंगल है किसी का इंतजार में है इस सप्ताह उनसे दूरी बनाए धोखा मिल सकता है लिविंग रिलेशन में रह रहे है अपने रिश्ते को लेकर सचेत रहे दोनों में दुरी बन सकती है वैवाहिक जीवन में तनाव बनेगा किसी बात को लेकर जिद्द नहीं करे .

धनु राशि (Sagittarius Weekly love Horoscope)
धनु राशि वाले को इस सप्ताह संभलकर रहे लव लाइफ में विश्वास की कमी के कारण थोड़ी नाराजगी जाहिर करेंगे लव लाइफ में धोखा तथा ब्लैकमेल का शिकार हो सकते है किसी विषय पर निर्णय लेने के पहले सोच विचार करे, रिश्ते को संभालने का प्रयास करे  25 जून से सोसल मिडिया के द्वारा किसी पुराने मित्र के साथ संवाद आरम्भ होगा पुरानी अनुभव को साझा करेगे जिसे लव लाइफ में ताजगी महसूस करेगे लिविंग रिलेशन में रह रहे है लव जीवन में प्रसन्न रहेंगे प्रितम के तरफ से गिफ्ट मिल सकता है वैवाहिक जीवन में असमंजस की स्थति बनेगी आपसी समझदारी के कारण गलतफहमियां दूर करेगे .   

 
मकर राशि (Capricorn Weekly love Horoscope)
मकर राशि वाले इस सप्ताह लव लाइफ में काफी उत्सुक्त रहेंगे प्रेमी के साथ अच्छा तालमेल बनेगा लिसे लव लाइफ में स्थिरता बढ़ जायेगा ग्रहों के स्थिति अनुकूल होने के कारण पुराने मित्र के साथ प्रेम सम्बन्ध को लेकर ऑफर मिलेगा समय का उपयोग करे लव लाइफ को सकारत्मक रूप दे .जो लोग सिंगल है धैर्य रखे 25 जून के बाद पुराने मित्र परपोज करेगे उनके साथ खुलकर बात करे रिश्ता में प्रेम रस बढ़ जायेगा .वैवाहिक जीवन सप्ताह के शुरुआत में नाराजगी बनेगी परिवार के कार्य में व्यस्त रहने के कारण एक दुसरे को समय नहीं देंगे .

कुम्भ राशि (Aquarius Weekly love Horoscope)
कुम्भ राशि वाले को लव लाइफ में असमंजस की स्थति बनेगी इस सप्ताह एक दुसरे को रूठने मनाने की प्रक्रिया लगी रहेगी लव लाइफ में किसी के कही सुनी बात पर जल्दबाजी में निर्णय नहीं ले इससे आपका रिश्ता टूट सकता है 20 जून से प्रितम से सहयोग मिलेगा आपके लव लाइफ में अचानक से बदलाव होगा जो लोग सिंगल है इस सप्ताह धैर्य रखे जल्दबाजी में निर्णय नहीं ले लव लाइफ में समय दे. वैवाहिक जीवन में कोई खाश रोमांस दिखाई नहीं देगा पारिवारिक बोझ के कारण पति पत्नी एक दुसरे को समय नहीं देंगे फिर भी रिश्ता में ताजगी बनी रहेगी .    

मीन राशि (Pisces Weekly love Horoscope)
मीन राशि वाले को इस सप्ताह लव लाइफ में उत्साहित रहेंगे पुरानी बात विवाद दूर होगा रिश्ते में नयापन महसूस करेगे प्रितम के साथ किसी एकांत स्थान पर समय व्यतित करेगे, यात्रा का प्लानिंग बन सकता है जिसे रिश्ते में गहराई बढेगी लव लाइफ में अपना दोस्त को नजदीक नहीं ले रिश्ते को लेकर संदेह बनेगा लो लोग सिंगल है इस सप्ताह किसी से आकर्षित होंगे, अपने तरफ से रिश्ते को मंजूरी दे उनके साथ संवाद करे, वैवाहिक जीवन में लव लाइफ अच्छे स्थति में रहेगा परिवार का सहयोग मिलेगा.

FAQs
Q1: क्या इस सप्ताह प्रेम प्रस्ताव के लिए उपयुक्त समय है?
A1: हाँ, विशेषकर मेष, मिथुन, कन्या और मीन राशि वालों के लिए प्रेम प्रस्ताव करने का समय शुभ है. ग्रहों की स्थिति सकारात्मक संकेत दे रही है. लेकिन कर्क और कुंभ राशि वाले थोड़ा धैर्य रखें.

Q2: क्या वैवाहिक जीवन में कोई बड़ा बदलाव दिख सकता है?
A2: वृष, सिंह, तुला, और मीन राशि वालों के वैवाहिक जीवन में रोमांस और मधुरता बनी रहेगी. वहीं वृश्चिक, धनु, और कुंभ राशि वालों को संवाद की कमी या पारिवारिक तनाव से दूर रहना चाहिए.

Q3: सिंगल लोगों के लिए यह सप्ताह कैसा रहेगा?
A3: मिथुन, सिंह, कन्या, और मीन राशि वाले नए लोगों से मिल सकते हैं और भावनात्मक जुड़ाव महसूस कर सकते हैं. धनु और वृश्चिक राशि वालों को सावधानी बरतनी चाहिए क्योंकि धोखे की संभावना है.

ये भी पढ़े – Love Horoscope June 2025: मेष से मीन तक, कैसा रहेगा प्यार का महीना? 

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com