ind vs eng highlights day 3 team india gained 6 runs lead first innings jasprit bumrah 5 wickets kl rahul harry brook india vs england 1st test

IND vs ENG Highlights Day 3: भारतीय टीम ने लीड्स टेस्ट में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट खोकर 90 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया की कुल बढ़त 96 रनों की हो गई है. तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक केएल राहुल ने 47 रन बना लिए हैं और उनके साथ क्रीज पर कप्तान शुभमन गिल मौजूद हैं. साई सुदर्शन भी बैटिंग में अच्छा कर रहे थे, लेकिन बेन स्टोक्स के माइंड गेम के आगे उन्होंने घुटने टेक दिए.

तीसरे दिन इंग्लैंड ने 209/3 के स्कोर से अपनी पारी को आगे बढ़ाया था. दिन का खेल शुरू हुआ ही था तभी कुछ ओवरों बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने ओली पोप को चलता किया. पोप ने 106 रन बनाए. कप्तान बेन स्टोक्स ज्यादा कुछ नहीं कर पाए और 20 रन बनाकर चलते बने, लेकिन हैरी ब्रूक ने 2 बार कैच छूटने का भरपूर फायदा उठाया और 99 रन बना डाले. इससे पहले वो अपने टेस्ट करियर का 9वां शतक पूरा कर पाते, तभी प्रसिद्ध कृष्णा ने उन्हें शार्दुल ठाकुर के हाथों कैच आउट करवाया.

एक समय इंग्लैंड के लिए 400 रनों का आंकड़ा छू पाना मुश्किल लग रहा था. मगर लोवर मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करते हुए जैमी स्मिथ ने 40 रन और क्रिस वोक्स ने 38 रनों की पारी खेल इंग्लैंड को 465 रनों का स्कोर प्राप्त करने में मदद की.

टीम इंडिया के लिए सबसे सफल गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रहे, जिन्होंने कुल 5 विकेट चटकाए. प्रसिद्ध कृष्णा ने भी उनका बखूबी साथ निभाया और पारी में कुल 3 विकेट लिए. मोहम्मद सिराज शुरू में ज्यादा प्रभावी नहीं रहे, लेकिन अंत में 2 विकेट लेने में कामयाब रहे. इस तरह टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 465 के स्कोर पर समेट कर 6 रनों की मामूली बढ़त हासिल की.

भारत ने बनाई 96 रनों की बढ़त

6 रनों की बढ़त के साथ दूसरी पारी में बैटिंग करने आई टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही, क्योंकि पिछली पारी के शतकवीर यशस्वी जायसवाल सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए. केएल राहुल और साई सुदर्शन के बीच 66 रनों की पार्टनरशिप हुई. बेन स्टोक्स के माइंड गेम में फंसकर सुदर्शन उसी जगह कैच थमा बैठे, जहां पिछली ही गेंद पर स्टोक्स ने फील्डर लगाया था. उन्होंने 30 रन बनाए, वहीं केएल राहुल अभी 47 रन बनाकर नाबाद हैं.

यह भी पढ़ें:

IND vs ENG: ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने जसप्रीत बुमराह, तोड़ डाला कपिल देव का ऐतिहासिक रिकॉर्ड

Read More at www.abplive.com