Amit shah to chair zonal council meeting in Varanasi on June 24 ann

UP News: आगामी चुनावों और पार्टी संगठन की मजबूती के तहत अब उत्तर प्रदेश भाजपा का मुख्य केंद्र बन चुका है. इसी के तरह पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 24 जून को मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें गृहमंत्री अमित शाह के साथ-साथ उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शामिल होंगे.

इसको लेकर तैयारियां को अंतिम रूप दिया जा रहा है. वहीं पहली बार राजधानी के अलावा किसी अन्य शहर में क्षेत्रीय परिषद की बैठक आयोजित की जा रही है. इसमें राज्यों के सीमा क्षेत्र, बुनियादी ढांचा व्यवस्था और खासतौर पर राज्यों के बीच बेहतर समन्वय व्यवस्था को लेकर चर्चा होगी.

वाराणसी में 24 जून को मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक आयोजित की जा रही है. अलग-अलग राज्यों के बीच बेहतर समन्वय, बुनियादी विकास को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से बीते वर्षों में क्षेत्रीय परिषद की बैठक आयोजित की जाती रही है. पहली बार राजधानी के अलावा अन्य शहर में मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक का आयोजन किया गया है.

वाराणसी में आयोजित इस बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन सिंह यादव और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शामिल हो रहे हैं. और इसकी अध्यक्षता देश के गृहमंत्री अमित शाह करेंगे. इस बैठक में प्रशासनिक व अलग-अलग विभागों के सीनियर अधिकारी भी शामिल हो रहे हैं. राज्यों के बीच बेहतर समन्वय के साथ-साथ संसाधन का बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाने के लिए उचित प्रयोग, कानून व्यवस्था व सीमा सुरक्षा सहित महत्वपूर्ण विषयों पर बैठक होगी.

क्षेत्रीय परिषद की बैठक का केंद्र बना वाराणसी

प्राप्त जानकारी के अनुसार विभिन्न राज्यों को लेकर आयोजित होने वाले इस बैठक को पहले राजधानी में आयोजित किया जाता रहा है. लेकिन पहली बार राजधानी के अलावा इसे अन्य शहर में भी संपन्न कराया जा रहा है. इसमें वाराणसी प्रमुख केंद्र है. इससे पहले भी वाराणसी में G-20 के साथ-साथ विदेशी मेहमानों के आवागमन को लेकर भी यह शहर केंद्र में रहा है.

Read More at www.abplive.com