jasprit bumrah breaks kapil dev record of most 5 wickets haul in england by indian bowler during india vs england 1st test

Jasprit Bumrah 5 Wicket Haul: जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में एक बड़ा कीर्तिमान रच डाला है. उन्होंने पहली पारी में 5 विकेट लेकर दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव का एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अब जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड की सरजमीं पर सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल हासिल करने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. यह कुल तीसरी बार है जब बुमराह ने इंग्लैंड में कोई टेस्ट मैच खेलते हुए एक ही पारी में 5 विकेट लिए हों.

इंग्लैंड के मैदानों पर कपिल देव, लाला अमरनाथ, भुवनेश्वर कुमार, बी चंद्रशेखर, वीनू मांकड़, चेतन शर्मा, ईशांत शर्मा, मोहम्मद निसार और सुरेंद्रनाथ ने अपने-अपने टेस्ट करियर में इंग्लैंड में 2 बार 5-विकेट हॉल प्राप्त किया था. अब जसप्रीत बुमराह इन सब दिग्गजों से आगे निकल गए हैं क्योंकि उन्होंने इंग्लैंड में 3 मौकों पर इंग्लैंड की पिचों पर एक ही पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया है.

इंग्लैंड में बुमराह के तीन 5 विकेट हॉल

जसप्रीत बुमराह ने पहली बार 2018 में इंग्लैंड में 5-विकेट हॉल प्राप्त किया था. 2018 के इंग्लैंड दौरे पर तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में बुमराह ने 5 विकेट झटके थे. नॉटिंघम में खेले गए उस मैच को भारतीय टीम ने 203 रनों के बड़े अंतर से जीता था. बुमराह ने दूसरी बार 2021 में ऐसा किया, जब पहले टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने पांच विकेट चटकाए थे.अब लीड्स टेस्ट में जैक क्रॉली, जो रूट, बेन डकेट, क्रिस वोक्स और जोश टंग का विकेट लेकर उन्होंने तीसरी बार इंग्लैंड में खेलते हुए एक ही पारी में 5 विकेट झटके हैं.

जसप्रीत बुमराह ने अब अपने टेस्ट करियर में कुल 14 बार किसी एक पारी में पांच विकेट झटकने का कमाल किया है. टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा 5-विकेट हॉल प्राप्त करने वाले भारतीय आर अश्विन हैं, जिन्होंने 37 बार ऐसा किया था. तेज गेंदबाजों की बात करें तो सबसे ज्यादा 5-विकेट हॉल पूरे करने वाले भारतीय पेस बॉलर कपिल देव रहे, जिन्होंने अपने करियर में 23 बार ऐसा किया था.

यह भी पढ़ें:

IND vs ENG: इंग्लैंड ने कैसे बना लिए 465 रन, टीम इंडिया से हुईं 3 बड़ी गलती; अब हार सकती है जीता हुआ मैच

Read More at www.abplive.com