IND vs ENG टेस्ट मैच के बीच 670 विकेट लेने वाले दिग्गज का निधन, आंसू नहीं रोक पाए बुमराह-शुभमन

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट जारी है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 471 रन बनाए. वहीं इंग्लैंड पहली पारी में बैटिंग करते हुए दूसरे दिन लंक ब्रेक तक 4 विकेट के नुकसान पर 268 रन बना लिए हैं. इस बीच एक निराश और दिल को दुखी कर देने वाली खबर सामने आ रही है. इस लीड्स टेस्ट मैच के दौरान करियर में 670 विकेट चटकाने वाले दिग्गज खिलाड़ी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है.

IND vs ENG टेस्ट मैच के दौरान इस खिलाड़ी की हुई मौत

हेडिंग्ल, लीड्स में भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पहला टेस्ट मैच जारी है. इस दौरान एक निराश कर देने वाली खबर सामने आई है. इंग्लैंड के डेविड ‘सिड’ लॉरेंस (David Lawrence) का रविवार 22 जून को निधन हो चुका है. इंग्लैंड के इस दिग्गज खिलाड़ी ने 61 वर्ष की उम्र में आखिरी सांस ली. बता दें कि डेविड लॉरेंस इंग्लैंड की ओर से खेलने वाले पहले ब्रिटिश-जन्मे अश्वेत क्रिकेटर थे. उन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी से 22 गज की पट्टी पर बड़े से बड़े बल्लेबाजों को आउट किया.

खिलाड़ियों ने बाजू पर काली पट्टी बांधकर दी श्रद्धांजलि

इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने डेविड लॉरेंस (David Lawrence) के रूप में एक महान खिलाड़ी को खो दिया है. इंग्लैंड उनकी कमी को कभी पूरी नहीं कर पाएगा. वहीं हेडिंग्ल, लीड्स में भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) खेले जा रहे पहले टेस्ट में जब खिलाड़ियों को इस खबर के बारे में पता लगा कि डेविड लॉरेंस ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है.

दूसरे दिन का मैच शुरू होने से पहले भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ी मैदान पर बाजू पर काली पट्टी बांधकर उतरे और इस दौरान दोनों टीमों ने इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर डेविड ‘सिड’ लॉरेंस को श्रद्धांजलि भी दी. वहीं उनके सम्मान में डे को खेल शुरू होने से पहले फैंल ने कुछ देर के लिए तालियाृ भी बजाई.

David Lawrence का कुछ ऐसा रहा करियर

प्रारूप मैच विकेट्स सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करियर अंत
टेस्ट 5 18 5/106 फरवरी 1992
ODI 1 4 4/67 1991

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में विकेटों की लगाई झड़ी

यह भी पढ़े : वैभव सूर्यवंशी पर लगे उम्र छिपाने के आरोप, अब BCCI ने लिया बड़ा एक्शन, इस टेस्ट के बाद खुला जाएंगे सारे राज

Read More at hindi.cricketaddictor.com