Will Sourav Ganguly become head coach of Team India Will he replace Gautam Gambhir He spoke his heart out to the world

Sourav Ganguly Team India Head Coach News In Hindi: भारतीय क्रिकेट टीम से जुड़ी एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. कहा जा रहा है कि अब टीम इंडिया के हेड कोच को लेकर महासंग्राम देखने को मिल सकता है. दरअसल, पूर्व भारतीय दिग्गज कप्तान और BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भारतीय टीम का हेड कोच बनने की इच्छा जाहिर की है. साथ ही गांगुली ने राजनीति में जाने और मुख्य मंत्री बनने की सभी खबरों को खारिज कर दिया है. 

पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने राजनीति में प्रवेश से इनकार कर दिया है, लेकिन उन्होंने कहा कि भारतीय टीम का कोच बनने से उन्हें ऐतराज नहीं है. जुलाई में 53 साल के होने जा रहे दादा 2018-19 और 2022 -24 के बीच दिल्ली कैपिटल्स के टीम निदेशक रहे. 

जब सौरव गांगुली से पूछा गया कि क्या वह भारतीय टीम का कोच बनना चाहेंगे. इसके जवाब में दादा ने पॉडकास्ट इंटरव्यू में कहा, “मैंने इसके बारे में सोचा नहीं है, क्योंकि मैं अलग अलग भूमिकाओं में रहा हूं. मैंने 2013 में प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलना छोड़ा और फिर बीसीसीआई अध्यक्ष बन गया.”

दादा से जब कहा गया कि वह भारत का कोच बनकर और भी योगदान दे सकते थे, तो गांगुली ने कहा, “देखते हैं कि आगे क्या होता है. मैं अभी 50 (सही उम्र 53) साल का ही हूं. देखते हैं कि क्या होता है. मुझे कोच बनने से ऐतराज नहीं है. देखते हैं.”

अब यह तो तय हो गया है कि वह राजनीति में नहीं उतरने वाले हैं. यह पूछने पर कि पश्चिम बंगाल में 2026 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले क्या वह किसी राजनीतिक दल से जुड़ेंगे. इस पर उन्होंने मुस्कुराकर कहा. “मेरी कोई दिलचस्पी नहीं है.” फिर दादा से पूछा गया कि अगर उन्हें प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाये जाने की पेशकश की जाये तो? इस पर भी उन्होंने कहा, “मेरी कोई रूचि नहीं है”

Read More at www.abplive.com