Bhavishya Purana predicts dangerous third world war and Many More for year 2025

2025 Predictions: हिंदू धर्म में भविष्य पुराण एक ऐसा ग्रंथ जिसमें भविष्य से जुड़ी कई घटनाओं का जिक्र किया गया है. भविष्य पुराण में कई युगों, राजाओं, देश-दुनिया और सामाजिक परिघटनाओं के बारे में भविष्यवाणी की गई है. 

भविष्य पुराण में साल 2025 को लेकर सीधे तौर पर किसी भी तरह की भविष्यवाणियां नहीं की गई है. लेकिन कुछ भविष्यवक्ताओं ने ज्योतिषीय गणनाओं के आधार पर साल 2025 को लेकर कुछ भविष्यवाणियां की है. जिनमें युद्ध, आर्थिक संकट और प्राकृतिक आपदाएं जैसी भविष्यवाणियां शामिल है. 

 भविष्य पुराण में साल 2025 के लिए भविष्यवाणियां
साल 2025 को लेकर भविष्यवक्ताओं ने डरावनी भविष्यवाणी की है, जिसमें उन्होंने बताया कि साल 2025 पूरी दुनिया के लिए खराब और नुकसान भरा साबित हो सकता है. 

भविष्यवक्ताओं ने बताया कि, साल 2025 में तीसरे विश्व युद्ध की शुरुआत हो सकती है. जिसके परिणामस्वरूप दुनियाभर में विनाश की घटनाएं देखने को मिलेगी.

ऐसे में अगर तीसरे विश्वयुद्ध की शुरुआत होती है, तो विनाशकारी हथियारों के साथ परमाणु हथियारों को भी इस्तेमाल में किया जाएगा. भविष्यवक्ताओं के मुताबिक युद्ध में सबसे अधिक प्रभावित यूरोप के देश होंगे.

आर्थिक संकट, सांप्रदायिक हिंसा देखने को मिल सकती है
साल 2025 में वैश्विक स्तर पर आर्थिक संकट गहरा सकता है. सभी वस्तुओं के दाम तेजी से बढ़ते चले जाएंगे. लोगों के पास पैसों की कमी हो जाएगी. इसके साथ ही गरीब देशों में भुखमरी जैसी स्थिति देखने को मिल सकती है. 

साल 2025 भारत के लिए भी किसी मुसीबत से कम साबित नहीं होने वाला है. इस साल शनि ग्रह ने मीन राशि में गोचर किया है. शनि के मीन राशि में गोचर करने से भारत को गृहयुद्ध, आगजनी और सांप्रदायिक हिंसा का सामना करना पड़ सकता है.

इसके साथ ही भविष्य पुराण की गणना के आधार पर भविष्यवक्ताओं ने ये भी बताया कि इस साल कोरोना महामारी से जैसी स्थितियों का सामना करने के साथ प्राकृतिक आपदाओं का भी सामना करना पड़ सकता है. हालांकि किसी भी तरह की भविष्यवाणियां विश्वास और व्याख्या पर आधारित होती है. इनके सच होने का कोई ठोस प्रमाण नहीं होता है. 

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com