us air strikes on iran fordow Natanz Isfahan nuclear sites 13 trucks seen satellite images surfaced donald trump iran israel war latest news

Iran Israel War News: ईरान और इजरायल के बीच जारी तनाव अब और गहरा हो गया है. इस टकराव में अब अमेरिका ने भी खुलकर हिस्सा ले लिया है. रविवार (22 जून, 2025) की सुबह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पुष्टि की कि अमेरिका ने ईरान के तीन अहम परमाणु ठिकानों- फोर्डो, नतांज और इस्फहान पर एयरस्ट्राइक की है. इसी बीच एक बड़ी जानकारी सामने आई है. दरअसल, फोर्डो परमाणु ठिकाने पर हमला किए जाने से दो दिन पहले ही उस इलाके में 16 मालवाहक ट्रक देखे गए थे.

अमेरिकी अखबार ‘वॉशिंगटन पोस्ट’ की रिपोर्ट के अनुसार, 19 जून को ली गई सैटेलाइट इमेज में फोर्डो प्लांट के पास असामान्य स्तर की ट्रक और गाड़ियों की हलचल देखी गई थी. इस गतिविधि से यह सवाल उठ रहा है कि क्या ईरान ने हमले से ठीक पहले वहां से जरूरी सामान और उपकरण हटा लिए थे? हालांकि, ईरान की ओर से अभी तक इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

सैटेलाइट तस्वीरों से सामने आई ये बात

19 जून को प्लांट की ओर जाने वाली सड़क पर 16 मालवाहक ट्रक खड़े थे. अगले दिन की तस्वीरों में देखा गया कि ये ट्रक एक किलोमीटर दूर ले जाए गए थे. साथ ही प्लांट के गेट के पास ट्रक और बुलडोजर भी मौजूद थे, जबकि एक ट्रक तो ठीक गेट से सटा हुआ था.

अंतरराष्ट्रीय परमाणु एजेंसी के प्रमुख ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग

अमेरिका के ईरान पर हमले के बाद IAEA (अंतरराष्ट्रीय परमाणु एजेंसी) के प्रमुख राफेल ग्रॉसी ने कहा है कि वे सोमवार को एक इमरजेंसी बैठक बुलाएंगे. ग्रॉसी ने यह जानकारी एक्स (ट्विटर) पर दी. उन्होंने कहा कि अब हालात को लेकर बातचीत जरूरी हो गई है.

ओमान ने की अमेरिकी हमले की निंदा

अमेरिका और ईरान के बीच परमाणु समझौते की बात करा रहे ओमान ने ईरान पर अमेरिकी हमलों की कड़ी निंदा की है. ओमान की सरकारी न्यूज एजेंसी ने कहा, “ईरान पर अमेरिका के हवाई हमलों से हालात बिगड़ रहे हैं। हमें इस पर गहरी चिंता है और हम इसका विरोध करते हैं.”

ये भी पढ़ें-

अमेरिका की एयरस्ट्राइक में तबाह हो गए परमाणु ठिकाने, अब क्या करेगा ईरान? मुस्लिम देश के अगले कदम पर पूरी दुनिया की नजर

Read More at www.abplive.com