Tesla Preparing to Open its First India Showroom in Mumbai Next Month, Elon Musk, Tata Motors

बड़ी इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) कंपनियों में शामिल Tesla जल्द भारत में बिजनेस शुरू कर सकती है। देश में टेस्ला का पहला शोरूम अगले महीने मुंबई में खुल सकता है। बिलिनेयर Elon Musk की यह कंपनी पिछले कुछ महीनों से अपने बिजनेस के लिए हायरिंग भी कर रही है। 

Bloomberg की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में टेस्ला का पहला शोरूम जुलाई में मुंबई में खोलने की तैयारी है। दुनिया के तीसरे सबसे बड़े ऑटोमोबाइल मार्केट भारत में कंपनी को अपने लिए काफी संभावना दिख रही है। पिछली कुछ तिमाहियों में यूरोप और चीन जैसे टेस्ला के बड़े मार्केट्स में सेल्स घटी है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि मुंबई के बाद कंपनी का अगला शोरूम दिल्ली में शुरू हो सकता है। टेस्ला की डीलरशिप्स ने कार एक्सेसरीज, सुपरचार्जर के कंपोनेंट्स, स्पेयर पार्ट्स और मर्चेंडाइज का अमेरिका और चीन से इम्पोर्ट भी किया है। 

देश में टेस्ला के मॉडल Y को शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। पिछले कुछ महीनों में इस इलेक्ट्रिक कार की सड़कों पर टेस्टिंग को देखा गया है। कंपनी के मॉडल Y का प्राइस बिना टेक्स के 56,000 डॉलर (48 लाख रुपये से कुछ अधिक) का हो सकता है। हालांकि, अगर टेस्ला अधिक प्राइस वाली इलेक्ट्रिक कार के साथ देश के मार्केट में एंट्री करती है तो इसका कंपनी की सेल्स पर असर हो सकता है। हाल ही में एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया था कि टेस्ला अपने ‘Autopilot’ सिस्टम की टेस्टिंग के लिए राजधानी दिल्ली और मुंबई में ड्राइवर्स की हायरिंग कर रही है। ये ड्राइवर्स  ‘प्रोटोटाइप व्हीकल ऑपरेटर्स’ के तौर पर कार्य करेंगे। इनकी जिम्मेदारी वास्तविक स्थानीय स्थितियों में इंजीनियरिंग व्हीकल्स को ड्राइविंग के जरिए महत्वपूर्ण डेटा जुटाने की होगी। 

टेस्ला की ओर से दी गई जॉब पोस्टिंग में अनुभवी और कुशल ड्राइवर्स से आवेदन मांगे गए थे। इन ड्राइवर्स को शहरी परिस्थितियों में कई घंटों तक ड्राइविंग करनी होगी। चुने गए ड्राइवर्स को टेस्ला के एडवांस्ड सेंसर मैकेनिज्म के जरिए डेटा एकत्र करना होगा। इसमें एक्सटर्नल कैमरे और कंप्यूटर विजन शामिल हैं। कंपनी ने बताया है कि आवेदन करने वाले ड्राइवर्स को एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम (ADAS) और फुल सेल्फ-ड्राइविंग (FSD) फीचर्स की जानकारी होनी चाहिए। कंपनी के एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम का डिजाइन सुरक्षा और सुविधा को बढ़ाने के लिए बनाया गया है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Electric Vehicles, Range, Manufacturing, Demand, Market, Tesla, Showroom, Battery, Elon Musk, Import, EV News, New Delhi, Hiring, Prices

संबंधित ख़बरें

Read More at hindi.gadgets360.com