Mumbai Woman Pilot Molested: महिलाओं के लिए सुरक्षित माने जाने वाली ऑनलाइन कैब सेवा में मुंबई की एक महिला पायलट के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है. इस महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और तीन लोगों पर आरोप लगाए हैं. शिकायत के आधार पर पुलिस ने उबर कैब के ड्राइवर और दो अन्य के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की है. यह जानकारी शनिवार (21 जून) को जारी की गई.
घटना गुरुवार (19 जून) रात करीब 11.15 बजे तब हुई जब 28 वर्षीय महिला दक्षिण मुंबई से अपने घर घाटकोपर लौट रही थी. महिला ने पुलिस को बताया कि उनके पति नौसेना अधिकारी हैं, लेकिन सरकारी आवास न मिलने के कारण वह नौसेना आवासीय परिसर में रहते हैं, जबकि वह घाटकोपर में रहती हैं.
पीड़िता के पति ने की थी कैब बुकिंग
गुरुवार रात को हुई इस घटना में पीड़िता के मुताबिक, कैब ड्राइवर ने न सिर्फ तय मार्ग से गाड़ी मोड़ दी, बल्कि दो अजनबी पुरुषों को कैब में बैठने की अनुमति भी दी, जिनमें से एक ने महिला के साथ अश्लील हरकत की यानी उसे गलत तरह से छुआ. इस मामले में कैब ड्राइवर और दो अन्य आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
महिला किसी तरह पहुंची घर
महिला ने विरोध करते हुए जब आरोपी को फटकारा, तो उसने धमकी दी, लेकिन कैब ड्राइवर ने कोई दखल नहीं दिया. कुछ दूरी पर जब आरोपियों ने देखा कि आगे पुलिस चेकिंग हो रही है, तो दोनों पुरुष कैब से उतरकर फरार हो गए. महिला के अनुसार, कैब ड्राइवर ने 25 मिनट बाद रूट बदल दिया और दो पुरुषों को कैब में बैठने दिया था, महिला किसी तरह घर पहुंची.,अगली सुबह जब महिला ने यह घटना अपने पति को बताई, तो दोनों ने मिलकर घाटकोपर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई.
आरोपियों की तलाश की जा रही है
पुलिस ने ड्राइवर और दोनों अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 75(1) (यौन उत्पीड़न), 351(2) (आपराधिक धमकी) और 3(5) (साझा इरादा) के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज़ कर दी गई है और आरोपियों की तलाश की जा रही है.
Read More at www.abplive.com