Sunjay Kapur prayer meet Karisma Kapoor with kids at private airport leaving to attend

Sunjay Kapur Prayer Meet: करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर 12 जून को दुनिया छोड़कर चले गए. संजय कपूर का 19 जून को अंतिम संस्कार हुआ. संजय कपूर के अंतिम संस्कार में करिश्मा और उनके बच्चे भी शामिल हुए. सैफ अली खान और करीना कपूर खान भी पहुंचे. अब 22 जून को संजय कपूर की प्रेयर मीट है. संजय कपूर की प्रेयर मीट के लिए करिश्मा कपूर मुंबई से दिल्ली के लिए निकल गई है.

संजय कपूर की प्रेयर मीट

संजय कपूर और करिश्मा कपूर के दो बच्चे हैं. दोनों बच्चे भी प्रेयर मीट के लिए करिश्मा कपूर के साथ हैं. इस दौरान करिश्मा कपूर दोनों बच्चों को संभालती दिखी. 

Sunjay Kapur Prayer Meet: संजय कपूर की प्रेयर मीट के लिए निकलीं करिश्मा कपूर, एयरपोर्ट पर बच्चों को संभालती दिखीं एक्ट्रेस

2016 में हुआ था संजय कपूर और करिश्मा कपूर का तलाक

करिश्मा और संजय ने 2003 में शादी की थी. दोनों की शादी ग्रैंड लेवल पर हुई थी. बॉलीवुड सेलेब्स भी इस शादी में शामिल हुए थे. उनकी शादी 2016 तक चली. 2014 में उन्होंने तलाक के लिए अर्जी दाखिल कर दी थी. 2016 में उन्हें तलाक मिल गया था. संजय और करिश्मा के दो बच्चे एक बेटी और एक बेटा समायरा और कियान हैं. दोनों बच्चे करिश्मा के साथ ही रहते हैं.

संजय से अलग होने के बाद करिश्मा ने दूसरी शादी नहीं की. उन्होंने पूरा फोकस बच्चों पर रखा. वहीं फिल्मों में भी वापसी की. 

संजय कपूर की प्रिया सचदेव संग तीसरी शादी

संजय की बात करें तो करिश्मा से उनकी दूसरी शादी थी. करिश्मा से अलग होने के बाद उन्होंने प्रिया सचदेव के साथ शादी की. प्रिया के साथ संजय खुशहाल जिंदगी जी रहे थे. हालांकि, अब संजय इस दुनिया में नहीं रहे. संजय की डेथ लंदन में हुई. वो पोलो खेलते हुए इस दुनिया को छोड़कर चले गए. संजय को हार्ट अटैक आ गया था. 

ये भी पढ़ें- Housefull 5 BO Day 16: हाउसफुल 5 का बॉक्स ऑफिस पर धमाल जारी, 16वें दिन भी अक्षय कुमार की फिल्म ने की इतनी कमाई

Read More at www.abplive.com