बजाज ग्रुप की कंपनी हर शेयर पर देगी ₹60 का डिविडेंड, 27 जून रिकॉर्ड डेट; क्या आप हैं शेयरहोल्डर – maharashtra scooters limited is giving rs 60 dividend to shareholders record date is on june 27 is it worth to buy share

Maharashtra Scooters Dividend: बजाज ग्रुप की कंपनी महाराष्ट्र स्कूटर्स लिमिटेड के शेयरहोल्डर्स को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 30 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड मिलने वाला है। साथ ही इतने ही रुपये का स्पेशल डिविडेंड भी कंपनी दे रही है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 27 जून 2025 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।

महाराष्ट्र स्कूटर्स लिमिटेड एक मैन्युफैक्चरिंग और कोर इनवेस्टमेंट कंपनी है। यह बजाज होल्डिंग्स एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड की सब्सिडियरी है। डिविडेंड पर अभी 23 जुलाई 2025 की सालाना आम बैठक में शेयरहोल्डर्स की मंजूरी लिया जाना बाकी है। मंजूरी मिलने के बाद डिविडेंड को 27 जुलाई को या उसके आसपास या 28 जुलाई को शेयरहोल्डर्स के खातों में क्रेडिट कर दिया जाएगा। महाराष्ट्र स्कूटर्स लिमिटेड के शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है।

इससे पहले कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के लिए पिछले साल सितंबर में 110 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी थी। वित्त वर्ष 2024 में 110 रुपये का अंतरिम और 60 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया गया था।

Maharashtra Scooters का शेयर 3 महीनों में 38% चढ़ा

महाराष्ट्र स्कूटर्स का शेयर शुक्रवार, 21 जून को BSE पर 13868.55 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 15800 करोड़ रुपये है। शेयर पिछले 3 महीनों में 38 प्रतिशत, 6 महीनों में 45 प्रतिशत और एक साल में 73 प्रतिशत मजबूत हुआ है। 2 साल में इसने 150 प्रतिशत की तेजी देखी है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 51 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

मार्च तिमाही में मुनाफा 51530% बढ़ा

महाराष्ट्र स्कूटर्स लिमिटेड का जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में शुद्ध मुनाफा 51.63 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले यह केवल 10 लाख रुपये था। ऑपरेशंस से रेवेन्यू 6.65 करोड़ रुपये रहा, जो मार्च 2024 तिमाही में 5.18 करोड़ रुपये था। कुल खर्च कम होकर 2.38 करोड़ रुपये के रहे, जो एक साल पहले 5 करोड़ रुपये के थे।

दो ऑपरेटर्स पर चला SEBI का डंडा, गैरकानूनी तरीके से अपनी झोली में भर रहे थे निवेशकों का पैसा; अब लौटाने होंगे ₹4.83 करोड़

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com