Bipasha Basu Weight Gain: एक्ट्रेस बिपाशा बसु अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं. बिपाशा को हाल ही में बढ़े वजन की वजह से ट्रोल किया गया था. अब बिपाशा को एक बार फिर बिपाशा बढ़े वजन की वजह से ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं. बिपाशा बसु को हाल ही में पति करण सिंह ग्रोवर के साथ देखा गया.
बिपाशा बसु का वीडियो वायरल
वीडियो में देखा जा सकता है कि करण, बिपाशा का बाहर खड़े इंतजार कर रहे होते हैं. इसके बाद दोनों साथ में निकलते हैं. इस दौरान बिपाशा को येलो कलर की वन स्ट्रैप मिनी ड्रेस में देखा जाता है. बिपाशा ने इस लुक को व्हाइट शर्ट से कंप्लीट किया. उन्होंने मैंचिग हाई हील्स भी कैरी की हुई थी.
उन्होंने चश्मा भी लगाया हुआ था. बिपाशा ने येलो बैग भी कैरी किया हुआ था. मिडिल पार्टेड हेयरस्टाइल से उन्होंने लुक को कंप्लीट किया. वहीं करण को व्हाइट कलर के अटायर में देखा गया. करण ने ब्लैक एंड व्हाइट शूज से लुक कंप्लीट किया. बिपाशा ने जो ड्रेस पहनी थी वो काफी लूज थी.
बिपाशा को इस लुक में देखने के बाद यूजर्स उन्हें बढ़े वजन के लिए ट्रोल कर रहे हैं. हालांकि, एक यूजर ने तो ये तक पूछ लिया कि क्या वो दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं? वहीं एक यूजर ने लिखा- इनके चलने का अंदाज अजीब है. वहीं एक ने लिखा- बॉडी बिल्डर लग रही हैं.
वहीं बिपाशा के फैंस उनके वीडियो पर प्यार लुटा रहे हैं.
मालूम हो कि बिपाशा ने एक्टर करण सिंह ग्रोवर संग शादी की है. उन्हें इस शादी से एक बेटी है. बेटी का नाम उन्होंने देवी रखा है. बिपाशा अक्सर देवी के साथ फोटोज शेयर करती रहती हैं.
ये भी पढ़ें- Sitaare Zameen Par BO Day 2: सितारे जमीन पर ने 2 दिन में बॉक्स ऑफिस पर उड़ा दिया गर्दा, आमिर ने तोड़ा खुद का रिकॉर्ड, अक्षय कुमार को किया पीछे
Read More at www.abplive.com