Raja Raghuvanshi Murder Case Shillong Court Sent 13 Day Judicial Custody Sonam and Raj Kushwaha

Raja Raghuvanshi Murder Case: शिलांग की एक अदालत ने शनिवार (21 जून, 2025) को राजा रघुवंशी हत्याकांड में आरोपी सोनम रघुवंशी और राज कुशवाह को 13 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. हत्या के मामले में आज दोनों को मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स स्थित जिला सत्र न्यायालय में पेश किया गया.

सहायक लोक अभियोजक तुषार चंद के अनुसार पुलिस ने सोनम रघुवंशी और राज कुशवाह की हिरासत की मांग नहीं की थी, लेकिन जांच अधिकारी ने न्यायिक हिरासत की मांग की, जिसे अदालत ने मंजूर कर लिया.

यूपी और मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किए गए हत्यारे
राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम (23 मई, 2025) को मेघालय के सोहरा इलाके में हनीमून मनाते समय लापता हो गए थे. राजा का क्षत-विक्षत शव 2 जून को एक घाटी में मिला, जबकि सोनम का पता नहीं चल पाया. इसके बाद पुलिस ने राज कुशवाह और तीन हत्यारों- आकाश राजपूत (19), विशाल सिंह चौहान (22) और राज सिंह कुशवाह (21) को यूपी और मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया. इसके बाद सोनम ने अपने पति की हत्या मामले में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया.

सोनम पर पुलिस को गुमराह करने का आरोप
न्यायिक मजिस्ट्रेट डॉन किटबोर कोशी मिहसिल की अदालत ने 11 जून को पांचों आरोपियों को 8 दिन की पुलिस हिरासत दी थी, जिन्हें फिर ट्रांजिट रिमांड पर मेघालय लाया गया था. शिलांग की एक अदालत ने गुरुवार को सोनम रघुवंशी और उसके कथित प्रेमी राज कुशवाह की पुलिस हिरासत 2 दिन और बढ़ा दी थी. 

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक इस बीच राजा के बड़े भाई ने आरोप लगाया है कि सोनम पुलिस को गुमराह कर रही है और उसे चार अन्य आरोपियों के साथ इंदौर लाया जाना चाहिए ताकि पूरी जांच की जा सके और पूरी सच्चाई सामने आ सके. 

ये भी पढ़ें:

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर कसा तंज, BJP बोली- ‘सबको दिख रहा बदलाव, सिवाय आपके’

Read More at www.abplive.com