धनुष की कुबेर फ्लॉप हुई या हिट, दूसरे दिन की कमाई करेगी हैरान

Kuberaa Box Office Collection Day 2: साउथ सुपरस्टार धनुष, नागार्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर कुबेर फाइनली सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को रजनीकांत से लेकर नेटिजन्स ने काफी ज्यादा पसंद किया और इसे ब्लॉकबस्टर और मस्ट वॉच कहा. यह साल 2025 की मोस्ट अवेटेड मूवी में से एक थी. शेखर कम्मुला की ओर से निर्देशित इस मूवी को आमिर खान की सितारे जमीन पर से कड़ी टक्कर मिल रही है. आइये जानते हैं दूसरे दिन इसने कितनी कमाई की.

कुबेर ने दूसरे दिन की इतनी कमाई

sacnilk के अनुसार कुबेर ने दूसरे दिन यानी शनिवार को 7.21 करोड़ की कमाई की. जिसके बाद इसका टोटल कलेक्शन 21.96 करोड़ हो गया. वहीं ओपनिंग डे पर मूवी ने सितारे जमीन पर को पछाड़ते हुए 14.75 करोड़ का बिजनेस किया था. दुनियाभर में कुबेर के कलेक्शन का आंकड़ा 27 करोड़ तक पहुंचा. हैदराबाद, बैंगलुरु और चेन्नई जैसे शहरों में इसकी कमाई बेहतर है.

कुबेर के बारे में

कुबेरा को एक सोशल थ्रिलर के रूप में वर्णित किया गया है, जो एक भिखारी और एक सीबीआई अधिकारी के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है. केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने मूल कट से 19 सीन्स को काटने के बाद यूए प्रमाण पत्र के साथ मंजूरी दे दी.

धनुष थियेटर में फिल्म देखने पहुंचे

बीते दिनों धनुष और उनके बेटे लिंगा चेन्नई के रोहिणी सिल्वर स्क्रीन पहुंचे. यहां उन्होंने फैंस संग फिल्म को एंजॉय किया. दर्शकों की प्रतिक्रिया और प्यार को देखकर साउथ एक्टर इमोशनल भी हो गए. अभिनेता ने शेखर कम्मुला को कुबेरा पर भरोसा करने के लिए अपना आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा, “आप जैसा होना चाहते हैं, उसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद, और कुबेरा और देवा के लिए धन्यवाद. यह वास्तव में मेरे लिए बहुत मायने रखता है. आपने मुझे इतना शानदार किरदार दिया है… धन्यवाद.”

यह भी पढ़ें- Sitaare Zameen Par: जावेद अख्तर ने आमिर खान की फिल्म का किया रिव्यू, बोले- थियेटर्स से बाहर निकलने…

Read More at www.prabhatkhabar.com