Operation Sindhu Indian national evacuated from Iran reached Delhi Riyazul Hasan says We thank PM Modi

Operation Sindhu: ईरान और इजराइल के बीच युद्ध के चलते भारत सरकार अपने लोगों को वहां से सुरक्षित निकालने में जुटी है. अब तक कुल 827 भारतीयों को ईरान से निकाला गया है. मशहद से एक और विमान शनिवार (21 जून, 2025) को 310 नागरिकों को लेकर नई दिल्ली पहुंचा.

इससे पहले शुक्रवार रात को 407 भारतीय वापस लौटे. रात 10:30 बजे की फ्लाइट से 190 कश्मीरी छात्रों समेत 290 लोगों की वापसी हुई. इनमें दिल्ली, हरियाणा, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल से भी लोग थे. देर रात आई फ्लाइट में 117 लोग सवार थे.

आर्मेनिया और दोहा के रास्ते गुरुवार को 110 भारतीय छात्र अपने वतन लौटे. ईरान से दिल्ली पहुंचे यात्रियों ने एयरपोर्ट पर वन्दे मातरम् और भारत माता की जय के नारे लगाए. 

‘हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा करते हैं’
ऑपरेशन सिंधु के तहत ईरान से निकाले गए भारतीय नागरिक रियाजुल हसन ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि वहां स्थिति अच्छी नहीं है. हमने अपने होटल की खिड़की से देखा कि मिसाइलें आ रही थीं, जिन्हें हवा में ही रोक दिया गया. हमें वापस भारत आकर राहत मिली है. हम दूतावास के जरिए आए हैं. हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा करते हैं.

ईरान से दिल्ली पहुंचे भारतीय नागरिक नदीम असगर ने एएनआई से बातचीत करते हुए कहा कि मैं अपने देश का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने हमें वहां सुरक्षित रखा और सुरक्षित वापस भी लाए. ईरान में जैसे ही स्थिति बिगड़ी दूतावास ने हमें वहां से निकाल लिया.. मैं भारत सरकार का बहुत आभारी हूं.

‘भारतीय दूतावास ने हमारी बहुत मदद की’ 
ऑपरेशन सिंधु के तहत ईरान से भारत लाई गईं फरजाना आब्दी ने कहा कि हम ईरान से वापस आ रहे हैं. वहां बहुत लड़ाई हुई और मिसाइलें दागी गईं. भारतीय दूतावास ने हमारी बहुत मदद की और हमें यहां लेकर आए. हम भारत वापस आकर बहुत खुश हैं. भारत दुनिया में सबसे अच्छा देश है.

ये भी पढ़ें:

ऑपरेशन सिंधुः ईरान से नेपाल और श्रीलंका के नागरिकों को भी वापस लाएगा भारत, अब तक 827 की वतन वापसी

Read More at www.abplive.com