12 Jyotirlinga know importance and benefits of each Jyotirlinga troubles will go away

12 Jyotirlinga Importance: हिंदू धर्म में 12 ज्योतिर्लिंगों का काफी महत्व है. ये सभी ज्योतिर्लिंग शिवजी के पवित्र रूप माने जाते हैं. इन सभी ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करने से न केवल आध्यात्मिक शक्ति का एहसास होता है, बल्कि जीवन में कष्टों का भी अंत होता है. 

मान्यताओं के मुताबिक जो कोई भी भक्त इन सभी 12 ज्योतिर्लिंगों के श्रद्धा भाव के साथ दर्शन करता है, उसे पापों से मुक्ति मिलने के साथ मोक्ष की भी प्राप्ति होती है. सभी ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करने से कई तरह के लाभ मिलते हैं.

जानिए सभी 12 ज्योतिर्लिंगों के बारे में 
गुजरात के सोमनाथ ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने से व्यक्ति को चंद्र दोष और मानसिक विकार से छुटकारा मिलता है.

आंध्र प्रदेश स्थित मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने से विवाह में सफलता मिलने के साथ संतान सुख की प्राप्ति होती है.

उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन करने से अकाल मौत से रक्षा मिलने के साथ काल दोष से मुक्ति मिलती है.

मध्य प्रदेश के ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने व्यक्ति की सभी तरह की मनोकामना पूर्ण होने के साथ शिवजी का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है.

उत्तराखंड स्थित केदारनाथ ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने से पापों से छुटकारा मिलता है. इसके साथ ही व्यक्ति के आत्मविश्वास में इजाफा होता है.

महाराष्ट्र के भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने से शत्रु का नाश होने के साथ संतान प्राप्ति की मनोकामना भी पूरी होती है.

उत्तर प्रदेश के काशी में स्थित काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने से व्यक्ति को मौत के बाद मोक्ष की प्राप्ति होती है.

त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने से काल सर्प दोष से मुक्ति मिलती है. इसके साथ ही कर्ज का निवारण भी होते चला जाता है.

वैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने से व्यक्ति को रोगों से छुटकारा मिलने के साथ स्वस्थ जीवन का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

गुजरात स्थित नागेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने से डर और शत्रुओं से छुटकारा मिलता है. किसी शत्रु के वजह से लंबे समय से परेशान चल रहे हैं तो नागेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने से विशेष लाभ मिलता है.

तमिलनाडु के रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने से जीवन में सफलता मिलने के साथ समाज में पद प्रतिष्ठा बढ़ता है.

महाराष्ट्र के घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने से प्रेम, परिवार और भक्ति की रक्षा होती है. इन सभी ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने से शिवजी की कृपा प्राप्त होती है. 

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com