Suzlon Energy Share: एक साल में 25% और 2 साल में 340% रिटर्न, अब कंपनी को मिला 170 MW का एक और ऑर्डर – suzlon energy share jumps 25 percent in one year 340 percent in 2 years now company has secured third successive order  for 170 mw project buy sell or hold

Suzlon Energy Stock Price: रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की कंपनी सुजलॉन एनर्जी का शेयर पिछले 2 साल में 340 प्रतिशत और एक साल में 25 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी देख चुका है। अभी इसके और चढ़ने की गुंजाइश बनी हुई है। शायद यही वजह है कि सुजलॉन के रिटेल इनवेस्टर्स की संख्या बढ़कर 56 लाख से अधिक हो चुकी है। कंपनी ने शुक्रवार, 20 जून को शेयर बाजारों को बताया कि इसे AMPIN Energy Transition की ओर से तीसरा ऑर्डर मिला है। यह आंध्र प्रदेश के कुरनूल में 170.1 MW प्रोजेक्ट के लिए है।

नए ऑर्डर के तहत सुजलॉन अपने 54 एडवांस्ड S144 विंड टर्बाइन जनरेटर और हाइब्रिड लैटिस टावर्स की सप्लाई करेगी। हर एक की रेटेड कैपेसिटी 3.15 MW है। कॉन्ट्रैक्ट के तहत इक्विपमेंट सप्लाई और इंस्टॉलेशन से लेकर कमीशनिंग और लॉन्ग टर्म ऑपरेशंस एंड मेंटेनेंस सर्विसेज तक यानि प्रोजेक्ट का फुल एग्जीक्यूशन शामिल रहेगा। सुजलॉन को AMPIN अभी तक 303 MW के ऑर्डर दे चुकी है।

5 साल में Suzlon Energy 1500 प्रतिशत मजबूत

20 जून को सुजलॉन एनर्जी का शेयर BSE पर 1.26 प्रतिशत बढ़कर 63.30 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 86600 करोड़ रुपये से ज्यादा है। शेयर 5 साल में 1500 प्रतिशत बढ़ चुका है। वहीं 1 महीने में 5 प्रतिशत और 3 महीने में 8 प्रतिशत मजबूत हुआ है। हालांकि एक सप्ताह में इसने 2 प्रतिशत की कमजोरी भी देखी है। साल 2025 में अभी तक कीमत ने 3 प्रतिशत की मार झेली है। सुजलॉन के शेयर का बीएसई पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 86.04 रुपये है, जो 12 सितंबर 2024 को क्रिएट हुआ। 52 सप्ताह का निचला स्तर 46 रुपये 7 अप्रैल 2025 को देखा गया।

Suzlon में 9 जून को भारी ब्लॉक डील हुई। कंपनी के प्रमोटर्स ने 19.8 करोड़ शेयर बेचे। ₹1300 करोड़ से अधिक की इस ब्लॉक डील के तहत ₹66.05 के औसत भाव पर शेयरों का लेन-देन हुआ। प्रमुख इंस्टीट्यूशनल बायर्स में गोल्डमैन सैक्स, मोतीलाल ओसवाल, सोसाइटी जेनरल, ICICI Prudential और बंधन म्यूचुअल फंड शामिल रहे।

ब्रोकरेज को शेयर से क्या उम्मीद

जून की शुरुआत में ब्रोकरेज मोतीलाल ओसवाल ने सुजलॉन के शेयर के लिए ‘बाय’ रेटिंग के साथ 83 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया था। ब्रोकरेज कंपनी के मार्च तिमाही के नतीजों से खुश है। कंपनी का EBITDA ​ब्रोकरेज की उम्मीदों से 38% ज्यादा रहा। ICICI सिक्योरिटीज ने भी ‘बाय’ रेटिंग के साथ 76 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। ब्रोकरेज फर्म JM फाइनेंशियल ने शेयर को BUY रेटिंग देते हुए इसका टारगेट प्राइस 81 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

जेफरीज के क्रिस वुड ने हाई वैल्यूएशन और ज्यादा आईपीओ को मार्केट के लिए बड़ा रिस्क बताया

मार्च तिमाही के कैसे रहे थे नतीजे

सुजलॉन एनर्जी को जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में ₹1,182 करोड़ का नेट प्रॉफिट हुआ था। यह एक साल पहले के मुनाफे ₹254 करोड़ से 365 प्रतिशत ज्यादा है। तिमाही के दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 73.2% बढ़कर ₹3,773.5 करोड़ रुपये रहा। EBITDA एक साल पहले के 340.4 करोड़ रुपये से बढ़कर मार्च 2025 तिमाही में 677 करोड़ रुपये हो गया। EBITDA मार्जिन 15.6 प्रतिशत से बढ़कर 17.9 प्रतिशत रहा। वहीं, पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी की कुल कमाई ₹10,851 करोड़ रही, जो पिछले साल से 67% ज्यादा है।

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com