Israel–Iran War: ईरान ओर इजरायल के बीच चल रहे युद्ध में स्थिति काफी बिगड़ती जा रही है। दोनों देश एक दूसरे को लगातार निशाना बना रहे हैं। ईरान ने आज जहां इजरायल की राजधानी तेल अवीव पर कई बैलेस्टिक मिसाइल और रॉकेट दागे, वहीं इजरायल ने भी तगड़ा पलटवार किया। दोनों मुल्कों के बीच जंग काफी खतरनाक मोड़ पर आ गई है। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के बयानों ने भी युद्ध में शामिल होने की अटकलों को बढ़ा दिया है।
पढ़ें :- Israel-Iran War : ईरान के विदेश मंत्री ने दे दी ट्रंप को चेतावनी- अगर अमेरिका युद्ध में शामिल होता है तो ‘सभी के लिए होगा बेहद खतरनाक’
इन सबके बीच अब ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने अमेरिका के युद्ध में शामिल होने पर चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि, अगर अमेरिका इजरायल के साथ युद्ध में सक्रिय रूप से शामिल होता है तो ये सभी के लिए बेहद ही खतरनाक होगा। दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप अमेरिकी सैन्य भागीदारी पर विचार कर रहे हैं। ईरान के विदेश मंत्री ने इसी संदर्भ में ये बड़ा बयान दिया है।
उन्होंने आगे ये बातें जिनेवा से वार्ता के बाद लौटते समय इस्तांबुल में पत्रकारों से बातचीत में कही। हालांकि, इस बातचीत में कोई कूटनीति सफलता हासिल नहीं हो सकी। अराघची ने कहा कि वह आगे की बातचीत के लिए तैयार हैं, लेकिन उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इजरायल की ओर से हमले जारी रहने के बीच तेहरान को अमेरिका के साथ बातचीत करने में कोई दिलचस्पी नहीं।
इजरायल का बातचीत से इनकार
बीते दिनों इजरायल ने अपने एक बयान में कहा कि ईरान के साथ तब तक कोई बातचीत नहीं होगी जब तब ऑपरेशन राइजिंग लायन के उद्देश्यों को हासिल नहीं कर लिया जाता। इजरायल रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में तेहरान में संभवित तख्तापलट की ओर इशारा किया है। इसमें उन्होंने लिखा, ‘तेहरान के ऊपर तूफान गुजर रहा है। शासन के प्रतीकों पर बमबारी की जा रही है और उन्हें नष्ट किया जा रहा है। इसमें प्रसारण प्राधिकरण भी शामिल है। लोगों की भीड़ भाग रही है। तानाशाही का पतन इसी तरह होता है।’
पढ़ें :- Operation Sindhu : भारत युद्धग्रस्त ईरान से नेपाली और श्रीलंकाई नागरिकों को निकालेगा , निभाएगा पड़ोसी धर्म
Read More at hindi.pardaphash.com