Punjab News Congress leader Sukhjinder Singh Randhawa reacted sharply to Omar Abdullah statement | उमर अब्दुल्ला के बयान पर सियासत गर्म, कांग्रेस नेता बोले

Punjab News: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के राज्य के पानी को लेकर दिए गए बयान से नया राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है. अब्दुल्ला ने जम्मू में जारी सूखे की स्थिति का हवाला देते हुए स्पष्ट किया कि वह जम्मू-कश्मीर से पंजाब को पानी भेजने की अनुमति नहीं देंगे. इस बयान पर कांग्रेस नेता और पंजाब से सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.

दरअसल, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने जम्मू में कहा था, ‘मैं इस बात की इजाजत फिलहाल नहीं दूंगा. पहले हमें अपना पानी अपने लिए इस्तेमाल करने दीजिए. जम्मू में सूखा पड़ा हुआ है, नलों में पानी नहीं है. मैं पंजाब को पानी क्यों भेजूं? पंजाब के पास पहले से ही इंडस वॉटर टीटी के तहत तीन नदियां हैं. जब हमें जरूरत थी, क्या तब उन्होंने हमें पानी दिया?”

 

उन्होंने स्पष्ट किया कि वह फिलहाल 113 किलोमीटर लंबी प्रस्तावित नहर से जम्मू-कश्मीर से पंजाब, हरियाणा और राजस्थान तक पानी पहुंचाने के पक्ष में नहीं हैं. उन्होंने शाहपुर कंडी बराज के मुद्दे को भी उठाया और कहा कि उस पर वर्षों तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, जिससे जम्मू-कश्मीर को नुकसान हुआ.

देशभक्ति पर धब्बा न लगाएं– रंधावा

उमर अब्दुल्ला के बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा, “ऐसे बयान देकर उन्हें देशभक्ति को कम नहीं करना चाहिए. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तानियों ने जम्मू-कश्मीर से ज्यादा पंजाब पर हमला किया था. जब तक पंजाब और इसके किसानों की देशभक्ति मजबूत रहेगी, भारत मजबूत रहेगा.”

उन्होंने महाराजा रणजीत सिंह के शासन का भी हवाला देते हुए कहा कि उन्होंने जम्मू-कश्मीर समेत पूरे उत्तर भारत को सुरक्षित किया और जल वितरण की मजबूत प्रणाली स्थापित की थी. उन्होंने कहा कि पंजाब की नहरें और डैम आज भी देश को अन्न दे रहे हैं और यह पानी पंजाब के लिए ‘लाइफलाइन’ है.

रंधावा ने कहा, ‘अब्दुल्ला साहब को यह नहीं भूलना चाहिए कि उनके पूर्वजों और पंजाबियों के बीच ऐतिहासिक और धार्मिक संबंध रहे हैं. इस तरह का बयान देकर देश की एकता को ठेस नहीं पहुंचानी चाहिए.’

दो मुख्य योजनाओं पर चल रहा काम

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बताया कि सरकार फिलहाल जम्मू कश्मीर में दो प्रमुख योजनाओं पर काम कर रही है. डूबुल नेविगेशन बराज पर काम फिर से शुरू करवाना और अखनूर से पानी पंप कर जम्मू शहर तक पानी पहुंचाना.

Read More at www.abplive.com