IND vs ENG टेस्ट सीरीज के बीच फैंस के लिए बुरी खबर, 3 नहीं सिर्फ इतने मैच खेलेगा ये सुपरस्टार गेंदबाज

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी का पहला मैच हेडिंग्ले के लीड्स ग्राउंड पर खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए विरोधी टीम पर दबदबा कायम कर चुकी है। वहीं, टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी से भी काफी उम्मीदें की जा रही है।

खासतौर पर टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से, जोकि सीरीज के सिर्फ 3 मैचों में ही टीम का हिस्सा होंगे। भारत और इंग्लैंड के बीच जारी सीरीज (IND vs ENG) के बीच बड़ी खबर सामने आई है, जहां पर ऐलान किया गया है कि टीम का स्टार गेंदबाज तीन की जगह दो मैचों में ही टीम का हिस्सा होगा।

ऑस्ट्रेलिया ने किया 16 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान, आईपीएल में कप्तानी करने वाले खिलाड़ी को दी कमान

IND vs ENG सीरीज के बीच आई बड़ी खबर

मौजूदा समय में भारत और इंग्लैंड के बीच में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज (IND vs ENG) खेली जा रही है। भारत के लिए आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की शुरुआत भी इसी सीरीज से हो रही है। लेकिन इसी बीच हाल में टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को जीतकर चैंपियन बनी साउथ अफ्रीका टीम की जिम्बाब्वे सीरीज का ऐलान हुआ है। जहां पर टीम के स्टार गेंदबाज लुंगी एनगिडी सीरीज के तीनों मैच में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। वो सीरीज के सिर्फ दूसरे टेस्ट में ही टीम का हिस्सा रहेंगे।

शानदार रहा है खिलाड़ी का टेस्ट करियर

साउथ अफ्रीका टीम के खिलाड़ी लुंगी एनगिडी का टेस्ट करियर काफी शानदार रहा है। वो टीम के लिए अब तक कुल 20 टेस्ट ही खेले हैं, लेकिन उन्होंने 3 की इकोनॉमी से 58 विकेट निकाल लिए हैं। इसी के साथ ही वो 63 वनडे में 103 विकेट ले चुके हैं। इसी के साथ ही खिलाड़ी ने 43 टी-20 में 63 विकेट हासिल किए हैं।

केशव महाराज करेंगे टीम की कप्तानी

साउथ अफ्रीका टीम को टेस्ट चैंपियन बनाने वाले टेम्बा बावुमा इस सीरीज की कप्तानी नहीं करेंगे। दरअसल, आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के फाइनल में टेम्बा बवुमा को हैमस्ट्रिंग की समस्या हो गई थी। जिसके बाद जिम्बाब्वे सीरीज के लिए उन्हें आराम दिया गया है। अब केशव महाराज इस सीरीज की कप्तानी करेंगे। साउथ अफ्रीका टीम को जिम्बाब्वे सीरीज के बाद पाकिस्तान का दौरा करना है। इसके बाद टीम भारत दौरे पर आएगी।

जिम्बाब्वे के खिलाफ साउथ अफ्रीका टीम-

डेविड बेडिंघम, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, डेवाल्ड ब्रेविस, कॉर्बिन बॉश, टोनी डी ज़ोरज़ी, ज़ुबैर हम्ज़ा, केशव महाराज (कप्तान), क्वेना मफाका, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी (केवल दूसरा टेस्ट), लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, लेसेगो सेनोकवाने, प्रेनेलन सुब्रायन, काइल वेरिन, कोडी यूसुफ।

देखिए पोस्ट-

IND vs ENG के पहले मैच में पंत की इस हरकत पर केएल राहुल ने जोड़ लिए हाथ

Read More at hindi.cricketaddictor.com