मार्केट्स
डर के आगे जीत है और आज कुछ ऐसा बाजार में भी होता दिखा लेकिन जिओपॉलिटिक्स की वजह से बाजार जिस चक्रव्यूह में फंसा था उससे वो निकल गया अभी ऐसा कहना थोड़ी जल्दबाजी होगी लेकिन एक सिल्वर लाइनिंग बाजार में दिखाई जरूर दी है ईरान को दो हफ्तों की लाइफ लाइन और डिप्लोमेटिक ऑप्शन के खुले होने की बात से हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में एक जबरदस्त टर्न अराउंड दिखा साथ ही प्रोजेक्ट फाइनेंस पर आरबीआई के नियमों में नरमी से भी बाजार में गर्मी आई है लेकिन रिस्क अभी भी बना हुआ है
Read More at hindi.moneycontrol.com