International Yoga Day 2025 Maulana Shahabuddin Razvi did yoga in Bareilly ann

Bareilly News: आज 21 जून को दुनियाभर में योग दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. देश के अलग-अलग राज्यों आज योगाभ्यास कर निरोग रहने का संदेश दिया गया. वहीं उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली में योग दिवस पर पर आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी योग कर निरोग रहने का संदेश दिया है.

बरेली के मुस्लिम गुरु मौलाना शाहबुद्दीन रजवी ने आज मदरसों के बच्चों एवं शिक्षकों के साथ योग किया. इस दौरान मौलाना ने मदरसों के शिक्षकों एवं बच्चों के साथ जमकर पसीना बहाया. साथ ही इस दौरान मौलाना शाहबुद्दीन ने सूर्य नमस्कार से दूरी बनाई रखी. हालांकि उन्होंने इसके पीछे की वजह इस्लाम में सूर्य की पूजा न होना बताई है.

मुसलमानों से योग करने की अपील
मीडिया से बात करते हुए मौलाना ने कहा कि आज योग दिवस मनाया जा रहा है. मदरसे उलमा के साथ हमने भी योग किया. उन्होंने मुसलमानों से अपील है कि रोजाना फजल की नमाज पढ़े इसके 15-20 मिनट शरीर के लिए देकर योग करें. उन्होंने कहा कि रोजाना योगाभ्यास करने से इंसान बीमारियों से बच सकता है.

“इस्लाम नहीं देता सूर्य नमस्कार की इजाजत”
मौलाना ने कहा कि, योगा दिवस को एक दिन नहीं बल्कि इसे रोजना के लिए अनिवार्य कर देना चाहिये कि हर रोज नमाज के बाद योग करना चाहिये. सूर्य नमस्कार से दूरी के सवाल पर मौलाना ने कहा कि, हमने सूर्य नमस्कार नहीं क्योंकि इस्लाम सूर्य नमस्कार की इजाजत नहीं देता है.

मौलाना ने कहा कि, “जब सूर्य की लालिमा छट रही होती है तो कुछ मजहब को मानने वाले उसे पूजते हैं. इस्लाम सूरज हो, चांद हो या पेड़ पौधे हों इन्हें इस्लाम पूजने की इजाजत नहीं देता है. इस्लाम सिर्फ खुदा को पूजने की इजाजद देता है. इस लिए मैंने सूर्य नमस्कार नहीं किया.”

(भीम मनोहर की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: सपा सांसद के घर तोड़फोड़ मामले में ओकेंद्र राणा को इलाहाबाद HC से राहत, गिरफ्तारी पर लगी रोक

Read More at www.abplive.com