Market views : बाजार का ओवरऑल ट्रेंड पॉजिटिव, अगले हफ्ते निफ्टी में देखने को मिल सकता है 25650 का स्तर – market views overall trend of the market is positive nifty may reach the level of 25650 next week

Stock markets : भारतीय शेयर बाजार ने सप्ताह का समापन मजबूती के साथ किया। मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव और कच्चे तेल की कीमतों में तेज उछाल के कारण सप्ताह के मध्य में काफी वोलैटिलिटी रही। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा प्रोजेक्ट फाइनेंशिंग मानकों में ढील दिए जाने से फाइनेंशियल शेयरों को सपोर्ट मिला। आरबीआई के निरंतर नरम रुख और महंगाई में नरमी से पॉलिसी रेट में और कटौती की संभावना बढ़ गई है। बीते हफ्ते सेंसेक्स 1,289.57 अंक या 1.58 फीसदी उछलकर 82,408.17 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 393.8 अंक या 1.59 फीसदी बढ़कर 25,112.40 पर बंद हुआ।

जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि “भू-राजनीतिक तनाव के कारण सप्ताह की शुरुआत में कच्चे तेल की कीमतों में उछाल आया, जिससे महंगाई को लेकर चिंताएं बढ़ गईं। हालांकि, शुरुआती उछाल के बाद तेल की कीमतों में बढ़त की गति काफी कम हो गई। इससे महंगाई के बढ़ने की आशंका कम हो गई। नए टैरिफ़ लागू होने के प्रस्ताव के बाद फार्मास्युटिकल सेक्टर को लेकर निवेशकों में सतर्कता देखने को मिली।”

उन्होंने आगे कहा कि मध्य पूर्व के संघर्ष में अमेरिका के कूदने की अटकलों के बाद बाजार में काफी बेचैनी देखने को मिली। इससे स्थिति के बड़े संकट में बदलने का खतरा पैदा हो गया था। हालांकि,कूटनीतिक संयम और अमेरिका द्वारा इस विषय पर दो सप्ताह बाद निर्णय लेने की बात कहने के बाद बाजार में घबराहट कुछ कम हुई और थोड़ी स्थिरता आई।

रिसिप्रोकल टैरिफ पर 90-दिन की रोक की समय-सीमा निकट आने के साथ, बाजार अगले दो सप्ताह में होने वाली ट्रेड वार्ता और इससे जुड़ी सौदेबाजी की गतिविधियों पर बारीकी से नज़र रखेगा। इस बीच, भू-राजनीतिक अनिश्चितता बनी हुई है। मध्य पूर्व संघर्ष में दुनिया के दूसरे बड़े देशों के कूदने के डर ने निवेशकों को सतर्क बनाए रखा है। इसके अलावा निवेशकों की नजर भारत के PMI आंकड़ों के साथ-साथ आगामी अमेरिकी GDP और PCE आंकड़ों पर भी रहेगी।

Market Next week : बाजार में लगातार दूसरे हफ्ते रही तेजी, जानिए अगले हफ्ते कैसी रह सकती है इसकी चाल

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी का कहना है कि पिछले कुछ कारोबारी सत्रों के दौरान बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव के बीच काफी उतार-चढ़ाव झेलने के बाद, निफ्टी में आखिरकार शुक्रवार को शानदार ब्रेकआउटदेखने को मिला। दिन के अंत में निफ्टी 319 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। पॉजिटिव रुझान के साथ खुलने के बाद, कल के कारोबारी सत्र के शुरुआती हिस्से में बाजार में तेजी आई। उसके बाद भी तेजी कायम रही। अंत में निफ्टी अच्छी बढ़त लेकर बंद हुआ।

पिछले तीन कारोबारी सत्रों में डाउनसाइड पर नैरो रेंज मूवमेंट के बाद डेली चार्ट पर एक लॉन्ग बुल कैंडल का फॉर्मेशन हुआ। यह बाजार का यह एक्शन एक मजबूत अपसाइड ब्रेकआउट का संकेत दे रहा है। पिछले सप्ताह की तेज गिरावट के बाद वीकली चार्ट पर निफ्टी ने एक लॉन्ग बुल कैंडल का निर्माण किया और बड़े हाई लो रेंज के ऊपरी छोर पर टिका हुआ है। यह एक अच्छा संकेत है।

नागराज शेट्टी ने आगे कहा कि निफ्टी का ओवरऑल ट्रेंड पॉजिटिव है। अब इसके अगले अपसाइड लेवल 25250 के आसपास नजर आ रहे हैं। रेंज का निर्णायक ब्रेकआउट निकट अवधि में निफ्टी को 25650 के अगले अपसाइड टारगेट की ओर ले जा सकता है। 24900 के तत्काल सपोर्ट तक होने वाले किसी कंसोलीडेशन या मामूली गिरावट पर खरीदा का मौका हो सकता है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com