Shubman Gill: क्या कप्तान शुभमन गिल आज तोड़ेंगे 74 साल पुराना रिकॉर्ड? जिसे गावस्कर-कोहली जैसे दिग्गज भी नहीं तोड़ पाए

Big record as India’s Test captain: लीड्स के हेडिंग्ले स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की जबर्दस्त कुटाई की है। मैच के पहले दिन सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने शानदार शतक जड़ा, जबकि कप्तान के रूप में डेब्यू कर रहे शुभमन गिल शतक और उपकप्तान ऋषभ पंत अर्धशतक लगाकर नाबाद लौटे। हालांकि, कप्तान गिल का काम अभी यहीं खत्म नहीं हुआ, उनके पास 74 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका है, जिसे सुनील गावस्कर और विराट कोहली जैसे दिग्गज भी नहीं तोड़ पाए थे।

पढ़ें :- साई सुरदर्शन से पहले विराट कोहली समेत तीन दिग्गजों ने 20 जून को किया टेस्ट डेब्यू, क्रिकेट दुनिया में कर चुके राज

दरअसल, शुभमन गिल बतौर टेस्ट कप्तान पहली पारी में शतक जड़ने वाले चौथे भारतीय बनें है। उनसे पहले विजय हजारे, सुनील गावस्कर और विराट कोहली जैसे दिग्गज यह कारनामा कर चुके हैं। लेकिन, अब गिल के पास बतौर भारतीय टेस्ट कप्तान पहली पारी में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने का मौका है। गिल ने नाबाद 127 रन बनाकर पहले ही गावस्कर और कोहली को पीछे छोड़ दिया है। बता दें कि साल 1976 के दौरान गावस्कर ने टेस्ट कप्तान के रूप में अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 116 रन बनाए थे, जबकि कोहली ने 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 115 बनाए थे।

बतौर भारतीय टेस्ट कप्तान पहली पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विजय हजारे टॉप पर हैं। हजारे ने टेस्ट कप्तान के रूप में पहली पारी में नाबाद 164* रन बनाए थे। यह रिकॉर्ड अब तक कोई भी भारतीय नहीं तोड़ सका है। अगर गिल मैच के दूसरे दिन 38 रन और बना लेते हैं तो वह एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। बता दें कि लीड्स टेस्ट के पहले दिन भारत ने 85 ओवर खेलकर 359/3 का स्कोर खड़ा कर दिया है। गिल 127 और पंत 65 रन बनाकर नाबाद लौटे हैं।

भारत के टेस्ट कप्तान के रूप में पहली पारी में शतक

164*विजय हजारे बनाम इंग्लैंड, दिल्ली 1951

पढ़ें :- हर्षित के कारण रोहित शर्मा के चहेते को नहीं मिला मौका तो फूटा गुस्सा! बोला- कर्मों की माफी नहीं होती और वो बदला जरूर लेते हैं…

116 सुनील गावस्कर बनाम न्यूजीलैंड, ऑकलैंड 1976

115 विराट कोहली बनाम ऑस्ट्रेलिया, एडिलेड 2014

127* शुभमन गिल बनाम इंग्लैंड, हेडिंग्ले 2025

Read More at hindi.pardaphash.com