Sitaare Zameen Par Vs Housefull 5 Aamir Khan Film Beat Akshay Kumar Film in Friday Collection

Sitaare Zameen Par Vs Housefull 5 Box Office Collection: साल 2025 की मच अवेटेड फिल्मों में से एक ‘सितारे ज़मीन पर’ फाइनली 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. आमिर खान और जेनेलिया डिसूजा अभिनीत इस फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों दोनों से पॉजिटिव रिव्यू मिला और इसी के साथ इसने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन धमाल मचा दिया. यहां तक कि इसने हाउसफुल 5 को भी मात दे दी है.

‘तारे जमीन पर’ के मुकाबले ‘सितारे ज़मीन पर’ की अच्छी हुई शरुआत
‘सितारे ज़मीन पर’ ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. इस फिल्म से आमिर खान ने तीन साल के ब्रेक के बाद बड़े पर्दे पर कमबैक किया है और सुपरस्टार ने आते ही अपनी मच अवेटेड फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ से बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया है. इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के शुरुआती अनुमानों के मुताबिक, सितारे ज़मीन पर ने अपने पहले दिन सभी भाषाओं में 11.7 करोड़ रुपये कमाए. बता दें कि इस फिल्म ने अपनी प्रीक्वल ‘तारे ज़मीन पर’ के ओपनिंग डे कलेक्शन से कई गुना ज्यादा कमाई की है. दरअसल 2017 में आई ‘तारे ज़मीन पर’ ने 2.62 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी.

‘सितारे ज़मीन पर’ ने ‘हाउसफुल 5’ को पछाड़ा
अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन स्टारर ‘हाउसफुल 5’, ने बॉक्स ऑफिस पर दो हफ्ते खूब धमाल मचाया लेकिन आमिर खान की  ‘सितारे ज़मीन पर’ ने सिनेमाघरों में आते ही इस फिल्म के कारोबार को चौपट कर दिया. बता दें कि मल्टी-स्टारर कॉमेडी-ड्रामा ‘हाउसफुल 5’  ने शुक्रवार को केवल 1.85 करोड़ रुपये कमाए. इसी के साथ ‘सितारे ज़मीन पर’ ने शुक्रवार को 11.7 करोड़ की कमाई के साथ ‘हाउसफुल 5’ को मात दे दी है. वहीं अक्षय कुमार की ये फिल्म अपने तीसरे हफ़्ते में एंट्री कर चुकी है और धीरे-धीरे 200 करोड़ रुपये के आंकड़े की ओर बढ़ रही है.

‘सितारे ज़मीन पर’ की क्या है कहानी? 
‘सितारे ज़मीन पर’ की कहानी गुलशन अरोड़ा (आमिर खान) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक उग्र बास्केटबॉल कोच है, जिसे मुख्य कोच को मुक्का मारने के लिए निलंबित कर दिया जाता है. बाद में गुलशन को दिव्यांगों को ट्रेनिंग देने की सजा मिलती है. इसके बाद कहानी में कई इमोशनल पल आते हैं जो दिल छू लेते हैं और हंसाते भी हैं. 

ये भी पढ़ें:-खूब दौलतमंद हैं बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन, करोड़ों में है नेटवर्थ, जानें- कहां-कहां से करते हैं कमाई?

Read More at www.abplive.com