Jagannath Rath Yatra 2025 zodiac signs get blessings by Lord Jagannath with happiness peace and prosperity remains in life

Bhagwan Jagannath Ki Priya Rashiyan:  हर साल ओड़िशा के पुरी धाम में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा एक अलौकिक उत्सव के रूप में मनाई जाती है. भक्तों की अपार भीड़, उल्लास, श्रद्धा और भक्ति से भरपूर यह यात्रा इस बार 27 जून 2025 को निकलेगी. इस दिन श्रद्धालु दूर-दूर से आकर भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा के विशाल रथों को खींचने का सौभाग्य प्राप्त करते हैं. यह केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि आत्मिक जुड़ाव और प्रभु के साक्षात दर्शन का अनमोल अवसर होता है.

जगन्नाथ जी के प्रति भक्तों की आस्था अटूट होती है. वे किसी भेदभाव के बिना सब पर कृपा करते हैं, लेकिन ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुछ राशियां ऐसी मानी गई हैं, जिनपर भगवान की विशेष कृपा अधिक स्पष्ट रूप से देखी जाती है. इन राशियों के लोगों के जीवन में कुछ सकारात्मक बदलाव आते हैं, जो उन्हें मानसिक, सामाजिक और आर्थिक रूप से मजबूत बनाते हैं.

  • वृषभ राशि
    वृषभ राशि के लोग धैर्यवान, मेहनती और सादा जीवन पसंद करने वाले होते हैं. भगवान जगन्नाथ की विशेष कृपा से इनके जीवन में स्थिरता और संतुलन आता है. इन्हें अपने परिश्रम का फल समय पर मिलता है. घर-परिवार में सुखद वातावरण बना रहता है और इनके भीतर एक गहरी आध्यात्मिक शक्ति होती है, जो इन्हें कठिन समय में भी टूटने नहीं देती.
  •  कर्क राशि
    कर्क राशि के जातकों की भावनाएं गहरी होती हैं. भगवान जगन्नाथ की कृपा इनकी आत्मा को सुकून देती है. परिवार और रिश्तों में इन्हें प्रेम और सहयोग मिलता है. जब जीवन में परेशानियां आती हैं, तब भगवान का स्मरण इन्हें आश्वासन और हिम्मत देता है. इनकी आस्था इन्हें भीतर से बहुत सशक्त बनाती है.
  •  सिंह राशि
    सिंह राशि के लोग जन्म से ही आत्मविश्वास से भरे होते हैं. भगवान जगन्नाथ की कृपा से उनके जीवन में नेतृत्व के अवसर बढ़ते हैं. वे जब किसी चुनौती से टकराते हैं, तो उसे अवसर में बदलने की ताकत उन्हें ईश्वरीय प्रेरणा से मिलती है. समाज में इनकी एक अलग पहचान बनती है, और उनके विचारों को लोग महत्व देते हैं.
  • तुला राशि
    तुला राशि संतुलन, सौंदर्य और शांति की प्रतीक मानी जाती है. भगवान जगन्नाथ की कृपा से इन जातकों का जीवन सामंजस्यपूर्ण होता है. वे दूसरों से सहजता से जुड़ते हैं और रिश्तों में स्थायित्व लाते हैं. भक्ति के मार्ग पर ये जब आगे बढ़ते हैं, तो मानसिक स्पष्टता और आंतरिक स्थिरता इनका साथ देती है.

   ये भी पढ़ें:  कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर शुरू: 5 साल बाद भक्तों का इंतजार खत्म, नाथुला से पहला जत्था रवाना!

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com