shani budh vakri in july 2025 these zodiac sign should be careful for 138 days

13 जुलाई को सुबह 9.36 मिनट पर शनि मीन राशि में वक्री होंगे. करीब 138 दिन तक शनि उल्टी चाल चलेंगे. 28 नवंबर को शनि मार्गी होंगे. शनि का वक्री होना बेहद खास माना जाता है.

13 जुलाई को सुबह 9.36 मिनट पर शनि मीन राशि में वक्री होंगे. करीब 138 दिन तक शनि उल्टी चाल चलेंगे. 28 नवंबर को शनि मार्गी होंगे. शनि का वक्री होना बेहद खास माना जाता है.

शनि के अलावा बुध 18 जुलाई को रात 10.13 मिनट पर कर्क राशि में वक्री होंगे. 25 दिन तक बुध वक्री अवस्था में रहेंगे. इसके साथ ही नेप्चयुन ग्रह 5 जुलाई को वक्री होगा.

शनि के अलावा बुध 18 जुलाई को रात 10.13 मिनट पर कर्क राशि में वक्री होंगे. 25 दिन तक बुध वक्री अवस्था में रहेंगे. इसके साथ ही नेप्चयुन ग्रह 5 जुलाई को वक्री होगा.

तुला राशि वालों के शनि और बुध का वक्री होना शुभ नहीं माना जा रहा है. कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं. स्वास्थ को लेकर लापरवाही भारी पड़ सकती है. कोई भी बड़ा निर्णय लेने से पहले दो बार सोचें.

तुला राशि वालों के शनि और बुध का वक्री होना शुभ नहीं माना जा रहा है. कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं. स्वास्थ को लेकर लापरवाही भारी पड़ सकती है. कोई भी बड़ा निर्णय लेने से पहले दो बार सोचें.

बुध ग्रह का गोचर सिंह राशि के जातकों को हानि करवा सकता है. आपके करियर में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं. आपकी छोटी सी गलती भी करियर में आपको काफी पीछे कर सकती है. परिवार में अनबन हो सकती है. पार्टनर से किसी तरह का झूठ न बोलें.

बुध ग्रह का गोचर सिंह राशि के जातकों को हानि करवा सकता है. आपके करियर में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं. आपकी छोटी सी गलती भी करियर में आपको काफी पीछे कर सकती है. परिवार में अनबन हो सकती है. पार्टनर से किसी तरह का झूठ न बोलें.

मीन राशि के लिए शनि और बुध की वक्री चाल दुखदायी हो सकती है. आपके दांपत्य जीवन पर बुरा असर पड़ सकता. आर्थिक समस्याएं आपको परेशान कर सकती हैं. खर्चों में बढ़ोतरी हो सकती है.

मीन राशि के लिए शनि और बुध की वक्री चाल दुखदायी हो सकती है. आपके दांपत्य जीवन पर बुरा असर पड़ सकता. आर्थिक समस्याएं आपको परेशान कर सकती हैं. खर्चों में बढ़ोतरी हो सकती है.

कुंभ के लिए जुलाई में ग्रहों की वक्री चाल शुभ नहीं रहेगी. शत्रुओं काम के आडे़ आ सकते हैं. विरोधी आपका काम बिगाड़ने हदें पार कर सकते हैं, लिहाजा सतर्क रहें. गलत लोगों की संगति से दूर रहें. धन और समय की बर्बादी होगी. आर्थिक हानि हो सकती है.

कुंभ के लिए जुलाई में ग्रहों की वक्री चाल शुभ नहीं रहेगी. शत्रुओं काम के आडे़ आ सकते हैं. विरोधी आपका काम बिगाड़ने हदें पार कर सकते हैं, लिहाजा सतर्क रहें. गलत लोगों की संगति से दूर रहें. धन और समय की बर्बादी होगी. आर्थिक हानि हो सकती है.

Published at : 21 Jun 2025 07:10 AM (IST)

ग्रह गोचर फोटो गैलरी

ग्रह गोचर वेब स्टोरीज

Read More at www.abplive.com