भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. 20 जून से लीड्स के मैदान पर पहले टेस्ट की शुरुआत हो चुकी है. इस दौरे के लिए शुभमन गिल टीम इंडिया के नेतृत्व कर रहे हैं. इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है क्रिकेट बोर्ड ने वनडे सीरीज के लिए 13 खिलाड़ियों का स्क्वाड ऐलान कर दिया है. इस दौरे के लिए 3 वनडे मैच खेलने वाले 28 साल के ऑल राउंडर को कप्तान नियुक्त किया गया है.
IND vs ENG वनडे सीरीज सीरीज के लिए टीम का ऐलान
टीम इंडिया इन दिनों इंग्लैंड के दौरे पर है. जहां भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस दौरान भारत के खिलाफ इंग्लैंड ने वनडे सीरीज के लिए 13 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. दरअसल, ये सीरीज महिला क्रिकेट टीमों के बीच खेली जाएगी.
बता दें कि भारत ए के खिलाफ इंग्लैंड ने ईसीबी सिलेक्टेट XI (ECB Select XI) के लिए 13 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. इस सीरीज के लिए इंग्लैंड की राज्य टीमों के खिलाड़ियों को चुना गया है जो भारत के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे.
28 साल के ऑल राउंडर को मिलीं कैप्टेंसी
भारत ए के खिलाफ इंग्लैंड की 28 साल की ऑल राउंडर हॉली आर्मिटेज (Hollie Armitage) को कप्तान के रूप में चुना गया है. हॉली 3 वनडे मैचों की सीरीज में ईसीबी सिलेक्टेट XI (ECB Select XI) का नेतृत्व करती हुईं नजर आएंगी. उनके करियर की बात करें तो हॉली ने वनडे प्रारूप में अभी तक कुल 3 मैच खेले हैं. जिसमें 26 की औसत से 78 रन बनाए हैं. जबकि इतने ही टी20 मैच खेले हैं.
इंग्लैंड के द्वारा चुनी गई ECB Select XI की टीम :
होली आर्मिटेज (डरहम, कप्तान), मैया बाउशियर (हैम्पशायर), एलिस डेविडसन-रिचर्ड्स (सरे), सारा ग्लेन (द ब्लेज़), माहिका गौर (लंकाशायर), क्रिस्टी गॉर्डन (द ब्लेज़), बेस हीथ (डरहम), एम्मा लैम्ब (लंकाशायर), रयाना मैकडोनाल्ड-गे (सरे), पैगे स्कोल्फील्ड (सरे), ऐली थ्रेलकेल्ड (लंकाशायर), मैडी विलियर्स (डरहम), डैनी व्याट-हॉज (सरे)
यह भी पढ़े : IND vs ENG टेस्ट के बीच बोर्ड का बड़ा धमाका, 2 नए चेहर को दिया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट
Read More at hindi.cricketaddictor.com