Why South Africa change their Test captain after Temba Bavuma won WTC against Australia

South Africa Announce New Test Captain: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को हराया और WTC खिताब अपने नाम किया. दक्षिण अफ्रीका ने 27 साल बाद कोई आईसीसी टाइटल अपने नाम किया है. दक्षिण अफ्रीका को ये जीत टेंबा बावुमा की कप्तानी में मिली है. बावुमा ने कप्तान रहते हुए अब तक कोई भी टेस्ट मैच नहीं हारा है. वहीं बावुमा की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन बनने के बाद भी टीम का टेस्ट कप्तान बदल दिया गया है.

बावुमा की जगह कौन बना टेस्ट कप्तान?

दक्षिण अफ्रीका की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतने के बाद अब नए WTC सीजन की तरफ बढ़ रही है. दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे के खिलाफ 28 जून से नई टेस्ट सीरीज खेलने जा रही है. इस सीरीज के लिए केशव महाराज को टीम की कमान सौंपी गई है. टेंबा बावुमा इंजरी के चलते इस रेड-बॉल सीरीज से बाहर हो गए हैं. दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी.

बावुमा क्यों हुए बाहर?

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के तीसरे दिन जब टेंबा बावुमा दूसरी पारी की बल्लेबाजी कर रहे थे, तब उस दिन ही वे चोटिल हो गए थे. उस दर्द के साथ वे WTC फाइनल मैच में लगातार बल्लेबाजी करते रहे और शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. उस मैच में बावुमा ने एडेन मार्करम के साथ मैच विनिंग साझेदारी निभाई, जिसकी बदौलत साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज की.

बावुमा ने दक्षिण अफ्रीका को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन तो बनाया, लेकिन उनके बाईं हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया. बावुमा को इस मैच के बाद अब चोट से उबरने के लिए ब्रेक की जरूरत है. इसी वजह से जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में टेंबा बावुमा की जगह केशव महाराज को टीम का कप्तान बनाया गया है.

यह भी पढ़ें

भारत-इंग्लैंड सीरीज पर भावुक हुईं अश्विन की वाइफ, सोशल मीडिया पर जो लिखा आपको जानना चाहिए

Read More at www.abplive.com